Gaza Ceasefire Update: वार्ता में शामिल दो अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि हमास ने गाजा पट्टी में सीजफायर और दर्जनों बंधकों की रिहाई के लिए मसौदा समझौते को कबूल कर लिया है. मध्यस्थ कतर ने कहा कि वार्ता समझौते पर पहुंचने के सबसे करीब प्लाइंट पर है.
एसोसिएटेड प्रेस ने प्रस्तावित समझौते की एक कॉपी के बिनाह पर इस बात की पुष्टि की है और साख ही मिस्र के एक अधिकारी और हमास के एक अधिकारी ने इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि की. एक इज़रायली अधिकारी ने कहा कि डेवलपमेंट हुई है, लेकिन डिटेल को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
इजराइल के अधिकारी ने बताया कि प्लान को आखिरी वेरिफिकेशन के लिए इज़रायली कैबिनेट के सामने पेश किया जाना है. तीनों अधिकारियों ने नाम न बताने की शर्त पर बंद कमरे में हुई बातचीत के बारे में बताया है. बता दें, युनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका, मिस्र और कतर ने पिछले साल 15 महीने से चल रही जंग को खत्म करने और हमास के 7 अक्टूबर, 2023 के हमले में पकड़े गए दर्जनों बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए मध्यस्थता करने की कोशिश की है.
माना जा रहा है कि 95 इजराइली अभी भी गाजा में बंधक हने हुए हैं. इजराइली सेना का मानना है कि जिनमें से एक तिहाई की मौत हो चुकी है. अधिकारियों ने आशा व्यक्त की है कि वे 20 जनवरी को अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले समझौता कर लेंगे, जिनके मध्यपूर्व दूत वार्ता में शामिल हो गए हैं.
कतर के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल-अंसारी ने मंगलवार को साप्ताहिक ब्रीफिंग में कहा था कि चल रही वार्ता पॉजीटिव नतीजे हैं, हालांकि उन्होंने सेंसिटिव बातचीत के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा था,"आज, हम एक समझौते के सबसे करीब पहुंच चुके हैं."