Gaza New Ceasefire Proposal: गाज़ा में सीजफायर के लिए इजराइल ने नया प्रस्ताव रखा है. तकरीबन एक महीने की लगातार गोलाबारी के बाद इजराइल को लग रहा है कि उसका सोचना गलत था कि हमास पर मिलिट्री से प्रेशर बनाया जा सकता है. फिलिस्तीनी मिलिटेंट्स का कहना है कि उन्हें इजराइल की तरफ से एक नया सीजफायर प्रॉपोजल मिला है.
हमास के एक सीनियर अधिकारी ने कहा है कि वह इस प्रस्ताव पर 48 घंटे के बाद रिस्पोन्ड कर पाएंगे. जिसका मतलब है कि आज शाम तक हमास का इस पर जवाब आ सकता है. यह प्रस्ताव मिस्र के अधिकारियों के जरिए वीकएंड में काहिरा में ग्रुप के डेलिगेशन को सौंपा गया था, जो सीजफायर बातचीत में मध्यस्थता कर रहे हैं.
हमास के एक सीनियर अधिकारी ने सोमवार देर शाम एएफपी को बताया कि इजरायल ने 10 बंधकों की रिहाई के बदले में 45 दिन के सीज़फायर का प्रस्ताव रखा है. इसके बदले में इजराइल 1,231 फिलिस्तीनियों को रिहा करेगा और ह्यूमेटेरियन एड पर लगी रोक को हटाएगा, जिसे 2 मार्च से पूरी तरह से रोका गया है.
हमास अधिकारी ने कहा कि इजरायली प्रस्ताव में सीज़फायर के पहले दिन इजरायली-अमेरिकी बंधक एडन अलेक्जेंडर को रिहा करने की बात कही गई है. अलेक्जेंडर एकमात्र जीवित बंधक है जिसके पास अमेरिकी नागरिकता है.
दूसरे दिन, हमास इजरायल की जेलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 66 फिलिस्तीनी कैदियों और वर्तमान युद्ध के दौरान हिरासत में लिए गए 611 गाजावासियों के बदले में पांच और बंधकों की अदला-बदली करेगा.
तीसरे दिन, जंग खत्म होने के बाद के सिनेरियो पर बातचीत शुरू होगी, जिसमें स्थायी सीज़फायर के बदले में हमास और अन्य फिलिस्तीनी गुटों का निरस्त्रीकरण शामिल है. हालांकि हमास ने बीते रोज इसे नकार दिया है. उसका कहना है कि वह हथियार डालने के बारे में सोच भी नहीं सकता.
7 अक्टूबर, 2023 को हमास ने इजराइल पर हमला किया था और 251 लोगों को बंधक बना लिया था. कई बंधकों को रिहा कर दिया गया है और 58 अभी भी गाजा में बंद हैं, जिनमें से 34 के बारे में इजरायली सेना का कहना है कि वे मर चुके हैं.