trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02822074
Home >>Israel Hamas War

Gaza: 1 दिन में 95 फिलिस्तीनियों की हत्याएं; हवा में उड़ते दिखे शरीर के टुकड़े

Gaza News: गाजा में इजराइल के जरिए नरसंहार किया जा रहा है. सोमवार को इजराइली हमलों में 95 लोगों की मौत हुई है. लोग समुंद्र के किनारे थे, इसी दौरान एक इजराइली मिसाइल उनपर आ गिरी.

Advertisement
Gaza: 1 दिन में 95 फिलिस्तीनियों की हत्याएं; हवा में उड़ते दिखे शरीर के टुकड़े
Sami Siddiqui |Updated: Jul 01, 2025, 09:01 AM IST
Share

Gaza News: सोमवार को इजरायली सेना ने गाजा में भीषण हमला किया, जिसमें कम से कम 95 फिलीस्तीनी मारे गए. इनमें से 30 से ज्यादा लोग गाजा सिटी के समुद्र किनारे बने एक रेस्ट एरिया में हुए हमले में मारे गए. यह घटना ऐसे वक्त पर हुई है जब गाजा में सीजफायर की मांग फिर से ज़ोर पकड़ रही है.

गाजा में नरसंहार

इज़राइल और ईरान के बीच हाल ही में खत्म हुए 12 दिन के युद्ध ने उम्मीदें जगाई थीं कि अब गाजा में भी शांति हो सकती है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इज़राइल से कहा है कि "गाजा में समझौता करें. वहीं, मध्यस्थ देश कतर ने सोमवार को कहा कि ईरान के साथ हुए युद्धविराम से शांति की दिशा में रफ्तार मिली है.

लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि इज़राइली सेना अब भी हमास को खत्म करने के लिए गाजा पर हमले जारी रखे हुए है.

रेस्ट एरिया में हमला

गाजा की सिविल डिफेंस एजेंसी के मुताबिक, सोमवार सुबह से ही इज़राइल ने हमले तेज कर दिए और अब तक 95 लोग मारे जा चुके हैं. अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक 26 साल के चश्मदीद अहमद अल-नयारब ने बताया कि मैंने शरीर के टुकड़े हवा में उड़ते दिखे.

क्या बोला चश्मदीद

वह रेस्ट एरिया हमेशा भीड़-भाड़ वाला होता है, क्योंकि वहां परिवार बैठते हैं, पीने का पानी और इंटरनेट की सुविधा मिलती है. अचानक एक जोरदार धमाका हुआ. मैंने शरीर के टुकड़े हवा में उड़ते हुए देखे. जले और कटे लाशें पड़ी हुई थीं. यह नजारा रोंगटे खड़े कर देने वाला था."

एक और चश्मदीद, 35 साल के बिलाल अक़ल ने कहा,"चारों ओर खून फैला था, हर जगह चीखें गूंज रही थीं. महिलाएं और बच्चे इधर-उधर भाग रहे थे, जैसे कोई तबाही वाली फिल्म हो." इज़राइली सेना ने इस हमले पर कहा कि वह रिपोर्ट की जांच कर रही है.

फोटो जर्नलिस्ट की मौत

इस हमले में फोटो जर्नलिस्ट इस्माइल अबू हातब की भी मौत हो गई है. वही, सोमवार को गाजा सिटी और उत्तरी इलाके में 62 और लोग मारे गए. कतर की एक मीडिया रिपोर्ट ने बताया कि इज़राइली सेना ने देइर अल-बलाह के अल-अक़सा अस्पताल के आंगन पर भी हमला किया, जहां हजारों विस्थापित लोग टेंट में रह रहे थे.

इजराइल लगातार गाता में नरसंहार कर रहा है. लगातार आरोप लग रहे हैं कि इजराइली सैनिक जान बूझकर खाना लेने गए लोगों पर फायरिंग कर रहे हैं. ऐसे हमलों में सैकड़ों लोगों की मौत हुई है. आईडीएफ के जरिए की जा रही बर्बरता पर पूरी दुनिया आंख मूंदे हुए है.

Read More
{}{}