Gaza News: गाजा में हालात काफी गंभीर बने हुए हैं. लोगों के पास रहने को घर नहीं है और सड़कों के बराबर में आग जला कर रात काटनी पड़ रही है. ठंड की वजह से पिछले 1 हफ्ते में 6 फिलिस्तीनी शिशुओं की मौत हो गई है. वहीं इस सीजन में कुल 15 बच्चों की मौत हुई है. पिछले कुछ दिनों में गाजा के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है.
तटीय इलाके में शीत ऋतु में ठंड और बारिश होती है, रात में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस (50 एफ) से नीचे चला जाता है और मिडिल ईस्ट समुंद्र से तूफान आते हैं. खान यूनिस के नासिर अस्पताल में बाल चिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ. अहमद अल-फराह ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि उन्हें मंगलवार को 2 महीने की बच्ची की लाश मिली. उन्होंने बताया कि दो दूसरे बच्चों का हाइपोथर्मिया के लिए ट्रीटमेंट दिया गया. जिनमें से एक को बाद में छुट्टी दे दी गई.
गाजा सिटी के पेशेंट फ्रेंड्स हॉस्पिटल के डॉक्टर सईद सालेह ने बताया कि पिछले दो हफ़्तों में ठंड से एक महीने या उससे कम उम्र के पांच बच्चों की मौत हो चुकी है, जिसमें एक 1 महीने का बच्चा भी शामिल है जिसकी सोमवार को मौत हुई थी. उन्होंने बताया कि एक और बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया है.
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के रिकार्ड विभाग के प्रमुख जहीर अल-वहीदी ने बताया कि इस शीतकाल में हाइपोथर्मिया से 15 मौतें दर्ज की गई हैं, जिनमें सभी बच्चे हैं. इजरायल और हमास के लड़ाकों के बीच 16 महीने से चल रही जंग पर रोक लगी है और लोगों तक मदद पहुंची है. लेकिन, निवासियों का कहना है कि अभी भी कंबल और गर्म कपड़ों की कमी है, और आग जलाने के लिए लकड़ी भी बहुत कम मौजूद है.
जंग के पहले कुछ दिनों से ही गाजा में कोई केंद्रीय बिजली नहीं है, और जनरेटर के लिए ईंधन की कमी है. कई परिवार नम रेत या नंगे कंक्रीट पर रहते हैं. संयुक्त राष्ट्र बाल एजेंसी की प्रवक्ता रोसालिया बोलन ने इस महीने की शुरुआत में कहा, "यहां बहुत ठंड है." "मुझे समझ नहीं आता कि लोग रात में अपने अस्थायी तंबुओं में कैसे सो पाते हैं."