trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02728824
Home >>Israel Hamas War

Gaza News: हमास ने बंधक का मनाया जन्मदिन, वीडियो किया जारी; देखें

Gaza News: हमास ने बंधक का एक वीडियो जारी किया है. जिसमें वह नेतन्याहू को बुरा भला बोलता दिख रहा है. दरअसल हमास ने इस शख्स का जन्मदिन मनाया है, जिसका वीडियो हमास के आर्म्ड ग्रुप ने शेयर किया है. 

Advertisement
Gaza News: हमास ने बंधक का मनाया जन्मदिन, वीडियो किया जारी; देखें
Sami Siddiqui |Updated: Apr 24, 2025, 08:02 AM IST
Share

Gaza News: हमास के आर्म्ड ग्रुप ने बुधवार को एक वीडियो जारी किया है. जिसमें एक इजरायली हंगरी बंधक को गाजा में एक सुरंग से गुजरते हुए और अपने जन्मदिन को मनाने के लिए मोमबत्ती जलाते हुए दिखाया गया है. ये वीडियो लगभग तीन मिनट का है जिसमें बंधक खुद को ओमरी मीरान बता रहा है. वीडियो में बंधक हिब्रू भाषा में संबोधित करता हुआ दिख रहा है.

हमास ने बंधक का मनाया जन्मदिन

उसके परिवार ने उसकी पहचान की पुष्टि की है. जबकि मीडिया से फुटेज शेयर करने से बचने की गुजारिश की है. मीरान ने कहा कि वह अपना 48वां जन्मदिन मना रहा था, जो 11 अप्रैल को था. शुरू में उसे एक सुरंग से गुजरते हुए दिखाया गया, जिसके बाद वह एक जगह गद्दे पर बैठा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक शख्स के लिए हमास के लड़ाकों ने केक बनाया था.

बंधकों में डर का माहौल

उसने कहा कि बंधक लगातार बमबारी के डर में जी रहे हैं और उनकी रिहाई को सुरक्षित करने के लिए जल्द से जल्द एक समझौते पर पहुंचने की गुजारिश करते हैं, उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी पत्नी और बेटियों की याद आती है. बता दें, हमास अकसर बंधकों के वीडियो जारी करता रहता है. इससे पहले उसने दो भाइयों का वीडियो जारी किया था. जिसें एक को बंधकों की अदला-बदली में ले जाया जा रहा था और दूसरे भाई को कैद ही रखा जा रहा था.

गाजा के क्या हैं हालात

गाजा में इजराइल ने एक लंबे सीजफायर के बाद फिर से गोलाबारी शुरू कर दी थी. 7 अक्टूबर 2023 से अभी तक इन हमलों में 51 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. मरने वालों में औरतों और बच्चों की तादाद काफी ज्यादा है. कई लोग तो ऐसे हैं जो आज भी मलबे में दबे हुए हैं और उनके कंकाल अकसर खुदाई के दौरान निकल जाते हैं.

इजराइल ने गाजा में खाना, पानी और दवाई की सप्लाई को रोका हुआ है. जिसकी वजह से फिलिस्तीनियों को न तो ढंग से इलाज मिल पा रहा है और न ही खाना-पीना सही से मुहैया हो पा रहा है.

Read More
{}{}