Gaza News: हमास और इजराइल के बीच सीजफायर है और इस बीच बंधकों की अदला-बदली की जा रही है. गुरुवार को हमास ने मारे गए इजराइली बंधकों के शवों को सौंपा था. लेकिन, इस दौरान उसने एक लाश गलत दे दी, जो माना जा रहा था कि शिरी बिबास की है, लेकिन वह किसी गाजा की महिला की निकली. अब हमास ने एक और लाश सौंपी है और दावा किया है कि यह शिरी बिबास है. संगठन ने यह लाश रेड क्रॉस को सौंपी है. हमास की इस गलती के बाद फिर से जंग के बादल मंडराने लगे हैं
हमास की इस हरकत से नेतन्याहू काफी खफा दिखाई दिए थे और उन्होंने कहा था कि संगठन को इसके नतीजे भुगतने होंगे. दरअसल इजराइल के फॉरेंसिक ने शुक्रवार को दावा किया था कि हमास के जरिए जिस महिला की लाश दी गई है वह शिरी बिबास नहीं है, बल्कि यह किसी गाजा की महिला की है.
इज़रायली मेडिकल ऑफिसर्स ने कहा था कि वे लाश की पहचान के लिए टेस्ट की तैयारी कर रहे हैं. इज़रायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने कहा कि वे बिबास परिवार के संपर्क में हैं. एक सीनियर हमास अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि उन्होने नई लाश को शुक्रवार शाम दिया है.
इससे पहले इजरायल ने हमास पर सीजफायर समझौते की शर्तों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था. उसके बेटों एरियल और केफिर बिबास की लाशें इजरायल को लौटा दी गई थीं, साथ ही एक अन्य बंधक ओडेड लिफ्सचिट्ज़ की लाशें भी इजरायल को लौटा दी गई थीं
हमास ने दावा किया था कि शिरी बिबास और उनके बेटे की मौत इजराइल के जरिए किए गए हमलों में हुई थी. शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट में हमास के प्रवक्ता इस्माइल अल-थावाब्ता ने कहा कि हवाई हमले के बाद शिरी की लाश मलबे के नीचे दूसरी लाशों के साथ मिल गई होंगी.
इजरायल ने इस दावे को खारिज कर दिया है कि एरियल और केफिर बिबास हवाई हमले में मारे गए थे. इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि "फोरेंसिक निष्कर्षों" से पता चलता है कि लड़कों को "जानबूझकर" मारा गया था. उन्होंने कहा कि इस बात के सबूत दुनिया भर में इजराइल के पार्टनर्स के साथ शेयर किए गए हैं.