trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02846597
Home >>Israel Hamas War

Gaza: इजराइल ने फिर किया खाना ले रहे लोगों पर हमला, 26 लोगों की मौत

Gaza News: गाजा में हालात संजीदा बने हुए हैं. अब खबर आई है कि इजराइल ने खाना लेने जा रहे फिलिस्तीनियों पर गोलियां बरसाई हैं. जिसमें 26 लोगों की मौत हुई है.

Advertisement
Gaza: इजराइल ने फिर किया खाना ले रहे लोगों पर हमला, 26 लोगों की मौत
Sami Siddiqui |Updated: Jul 19, 2025, 02:05 PM IST
Share

Gaza News: गाजा की सिविल डिफेंस एजेंसी ने शनिवार को बताया कि फिलिस्तीनी इलाके के साउथ हिस्से में दो राहत सेंटर्स के पास इज़राइली हमलों में 26 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.

एजेंसी के प्रवक्ता ने दी अहम जानकारी

एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बसाल ने बताया कि इनमें से 22 लोगों की मौत खान यूनुस के दक्षिण-पश्चिम इलाके में एक स्थान के पास हुई, जबकि 4 लोगों की जान रफ़ा के उत्तर-पश्चिम इलाके में एक के सेंटर के पास गई. उन्होंने दोनों घटनाओं के लिए "इज़राइली गोलियों" को जिम्मेदार ठहराया.

इजराइल पर लगते आए हैं इल्जाम

इजराइल पर लगातार खाना लेने जा रहे लोगों पर हमले करने के इल्जाम लगते आए हैं. कई सौ लोग खाना लेने के दौरान या रास्ते में इजराइली गोलियों का शिकार हुए हैं. ये सब अमेरिका समर्थित संस्था GHF के जरिए खाना मुहैया कराने की जिम्मेदारी संभालने के बाद शुरू हुआ.

इजराइल ने किया था कबूल

पिछले महीने ही यहूदी मुल्क ने कबूल किया था उसके सैनिकों ने खाना लेने के दौरान हमला किया, जिसमें आम नागरिकों की मौत हुई. हाल ही में इजराइल ने एक चर्च पर हमला किया था. जिसमें 3 लोगों की मौत हुई थी. मरने वालों में एक पादरी भी शामिल था.

मरने वाले पादरी पॉप फ्रांसिस के करीबी

चर्च पर हुए हमले के बाद इजराइली प्रधानमंत्री से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बात की थी. उन्होंने इस हमले की मजम्मत की थी, इसके बाद नेतन्याहू ने भी इस अटैक को गलत बताया था और कहा था कि ये अटैक गलती से हुए है. इस हमले में मरने वाले पादरी पॉप फ्रांसिस के करीबी थे.

Read More
{}{}