trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02815498
Home >>Israel Hamas War

Gaza: इजराइली सैनिकों के लिए कहर बना हमास, 7 जवानों को बम से उड़ाया

Gaza News: गाजा में हमास ने इजराइल का भारी नुकसान किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक हमास ने सात इजराइली सैनिकों को मौत के घाट उतारा है. इसके साथ ही कई और सैनिकों के भी मारे जाने की खबर है.

Advertisement
Gaza: इजराइली सैनिकों के लिए कहर बना हमास, 7 जवानों को बम से उड़ाया
Sami Siddiqui |Updated: Jun 25, 2025, 01:36 PM IST
Share

Gaza News: गाजा में इजराइली सैनिकों के लिए हमास कहर बना हुआ है. जहां इजराइल हवाई हमलों से आम लोगों की जान ले रहा है, उधर उसके सैनिक ग्राउंड पर पस्त साबित हो रहे हैं. मंगलवार को दक्षिणी गाजा शहर खान यूनिस में हमास ने सात इजराइली सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया. सभी सैनिक विस्फोट की वजह से मारे गए हैं यह जानकारी इजरायली सेना के एक अधिकारी ने बुधवार को दी है.

बेकसूर फिलिस्तीनियों की हत्या

यह ऐलान ऐसे वक्त पर हुआ है जब गाजा के गवाहों और अस्पतालों ने बताया कि मंगलवार सुबह दक्षिणी और मध्य गाजा में सैकड़ों फिलिस्तीनियों पर इजरायली सेना और ड्रोन ने गोलीबारी की, जिनमें कम से कम 44 लोग मारे गए. इसके बाद हमास ने इस अटैक को अंजाम दिया. एक सैन्य अधिकारी, जो अपनी पहचान छुपाए रखना चाहते थे, ने बताया कि सात सैनिक लगभग शाम 5 बजे खान यूनिस में एक विस्फोटक के उनके बख्तरबंद वाहन को लगने से मारे गए.

अभी तक मारे जा चुके हैं 860 सैनिक

सेना ने बताया कि एक अन्य सैनिक को मंगलवार को RPG (रॉकेट ग्रेनेड लांचर) के हमले में गंभीर चोटें आईं. यह घटना इजरायली सेना के लिए गाजा में असामान्य रूप से घातक साबित हुई है. अक्टूबर 7, 2023 को हमास के हमले के बाद से अब तक इस युद्ध में 860 से अधिक सैनिक मारे जा चुके हैं, जिनमें से 400 से अधिक गाजा में लड़ाई के दौरान मारे गए।

हमास ने इजरायली सैनिकों पर हमला किया

हमास की सैन्य शाखा अल-कासम ब्रिगेड्स ने मंगलवार को अपने टेलीग्राम चैनल पर कहा कि उन्होंने दक्षिणी गाजा पट्टी में एक आवासीय इमारत के अंदर छिपे इजरायली सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया. हमास ने बताया कि यासिन 105 मिसाइल और एक अन्य मिसाइल से कई सैनिक मारे गए और कुछ घायल हुए. इसके बाद अल-कासम के लड़ाकों ने उस इमारत को मशीनगनों से निशाना बनाया. यह अभी स्पष्ट नहीं है कि क्या यह हमला उसी घटना से जुड़ा है जिसमें सात इजरायली सैनिक मारे गए.

एक तरफ इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है, वहीं इरान के साथ इजरइल की जंग बीते रोज रुक गई. इस जंग में 600 से ज्यादा आम नाकरिकों की जान गई.

Read More
{}{}