trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02666386
Home >>Israel Hamas War

Gaza News: जॉर्डन बोला कही नहीं जाएंगे फिलिस्तीनी, दोबारा तामीर होगा गाजा

Gaza News: गाजा के लोगों के लिए जॉर्डन के किंग ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि गाजा के लोगों को विस्थापित नहीं किया जाएगा और गाजा को दोबारा तामीर किया जाएगा.

Advertisement
Gaza News: जॉर्डन बोला कही नहीं जाएंगे फिलिस्तीनी, दोबारा तामीर होगा गाजा
Sami Siddiqui |Updated: Mar 02, 2025, 10:12 AM IST
Share

Gaza News: जॉर्डन के हाशमी साम्राज्य के राजा अब्दुल्ला सेकेंड बिन अल-हुसैन ने शनिवार को गाजा में रहने वाले लोगों को विस्थापित किए बिना दोबारा तामीर करने की जरूरत पर जोर दिया है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ फोन पर बातचीत के दौरान, किंग अब्दुल्ला ने सीजफायर को बनाए रखने और इंटरनेशनल ह्यूमेटेरियन कोशिशों को बढ़ाने को महत्व दिया है.

कनाडा के पीएम से की बात

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथ फोन पर बातचीत के दौरान, किंग अब्दुल्ला ने सीजफायर को बनाए रखने और इंटरनेशनल ह्यूमेटेरियन कोशिशों को बढ़ाने के महत्व पर जोर दिया है. जॉर्डन टाइम्स ने बताया कि राजा ने वेस्ट बैंक पर खतरनाक हालात को खत्म करने और  न्यायपूर्ण एवंव्यापक शांति प्राप्त करने के लिए पॉलिटिकल हॉरिजन बनाने की बात की है.

ट्रंप के बयान का विरोध

अब्दुल्ला सेकेंड बिन अल-हुसैन ने ट्रंप के उस बयान का विरोध किया है, जिसमें उन्होंने गाजा को खाली करानी की बात की थी और बाकि के लोगों को मिस्र और जॉर्डन में शिफ्ट करने की बात की थी.

वेस्ट बैंक में हालात संजीदा

बता दें, वेस्ट बैंक में इस वक्त हालात संजीदा बने हुए हैं. इजराइली सेना ने कई इलाकों को खाली करा लिया है और कई घर तबाह हो गए हैं. संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) ने बुधवार को चेतावनी दी कि वेस्ट बैंक एक जंग का मैदान बनता जा रहा है, जिसमें आम फिलिस्तीनियों को इस बढ़ते तनाव का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है.

50 लोगों की मौत

यूएनआरडब्ल्यूए के मुताबिक, वेस्ट बैंक पर इजरायली सेना के बड़े पैमाने पर ऑपरेशन शुरू होने के बाद से अब तक 50 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. वहीं गाजा में फिलहाल सीजफायर है और फिलिस्तीनी अपने घरों के मलबे के नीचे सुकून से रोजा इफ्तार और सहरी कर पा रहे हैं.

Read More
{}{}