trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02131881
Home >>Israel Hamas War

गाजा पर संयुक्त राष्ट्र ने किए हैरान करने वाले दावे; बताया 6 लाख लोगों का होगा ये हाल

Israel Gaza War: गाजा पर इजरायली हमलों के बाद यहां के हालात बद से बदतर हो गए हैं. ऐसे में यहां 6 लाख लोगों की आबादी अकाल की तरफ जा रही है. UN ने इस पर चिंता जताई है.

Advertisement
गाजा पर संयुक्त राष्ट्र ने किए हैरान करने वाले दावे; बताया 6 लाख लोगों का होगा ये हाल
Siraj Mahi|Updated: Feb 28, 2024, 09:38 AM IST
Share

Israel Gaza War: गाजा में इन दिनों भयंकर तबाही है. यहां इजरायल के हले लगातार जारी हैं. इस बीच संयुक्त राष्ट्र के एक संगठन के एक सीनियर सहायता अधिकारी ने चेतावनी दी है कि युद्धग्रस्त गाजा की एक-चौथाई आबादी अकाल की कगार पर है. गाजा में संयुक्त राष्ट्र की सहायता एजेंसियों से मिली रिपोर्टों के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के समन्वय के निदेशक राजेश राजसिंघम ने UN को आने वाले दिनों में पट्टी के खतरे के बारे में सूचित किया है.

करीब 6 लाख लोग भुखमरी का शिकार
संयुक्त राष्ट्र के सीनियर सहायता अधिकारी ने सुरक्षा परिषद को सूचित किया है कि गाजा पट्टी में लगभग 5,76,000 लोग भूख और अकाल का सामना कर रहे हैं. उन्होंने यह भी चेतावनी दी है कि यदि उचित कार्रवाई नहीं की गई तो व्यापक अकाल लगभग अपरिहार्य हो सकता है. उन्होंने कहा कि उत्तरी गाजा में दो साल से कम उम्र के हर छह बच्चे में से एक गंभीर कुपोषण का शिकार है. अधिकारी ने कहा कि फ़िलिस्तीनी इलाके के सभी 23 लाख लोग जीवित रहने के लिए "बेहद अपर्याप्त" खाद्य सहायता पर निर्भर हैं.

बढ़ा अकाल का खतरा
विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) के उप कार्यकारी निदेशक कार्ल स्काऊ ने 15-सदस्यीय परिषद को बताया कि गाजा में पर्याप्त मात्रा में महत्वपूर्ण खाद्य आपूर्ति लाने में असमर्थता के कारण अकाल का खतरा बढ़ रहा है. संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी ने यह भी कहा है कि डब्ल्यूएफपी कर्मचारियों को जमीन पर जिन परिचालन स्थितियों का सामना करना पड़ा वह लगभग असंभव में थी.

30 हजा से ज्यादा की मौत
इस बीच, संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों ने कहा कि 75 टन माल, 10 एम्बुलेंस, भोजन राशन, 300 पारिवारिक तंबू आदि गाजा के राफा क्रॉसिंग के पास मिस्र के अल-अरिश हवाई अड्डे पर पहुंच चुके हैं. दक्षिणी इज़रायल में 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद शुरू हुए इज़रायल-हमास युद्ध में अब तक लगभग 30 हजार फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं. हमास के उस औचक हमले में इजरायल में 1,200 लोग मारे गए थे और 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था.

Read More
{}{}