Gaza: गाजा में सीजफायर समझौते को लेकर विवाद चल रहा है. इस बीच हमास ने इजरायल और अमेरिका को साफ कर दिया है कि वह संघर्ष विराम समझौते के दूसरे फेज के बाद ही किसी अमेरिकी-इजरायली बंधक को रिहा करेगा. इसने कहा कि यह समझौता लागू होने पर ही चार बंधकों के शव देगा और एक अमेरिकी-इजराइली बंधक को रिहा करेगा.
वहीं, गाजा पट्टी में इजराइली हवाई हमलों में कम से कम आठ लोग मारे गए, जिनमें दो स्थानीय पत्रकार भी शामिल है. फलस्तीनी चिकित्सकों ने यह जानकारी दी. हमास के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि युद्ध विराम के दूसरे चरण के लिए लंबे समय से विलंबित वार्ता रिहाई के दिन से शुरू होनी चाहिए और 50 दिन से अधिक नहीं चलनी चाहिए. इजराइल को मानवीय सहायता पर रोक लगाना बंद करना होगा और मिस्र के साथ गाजा की सीमा पर स्थित रणनीतिक गलियारे से भी हटना होगा.
अब तक कितने बंधकों की हुई है रिहाई
एक अधिकारी ने बताया कि हमास बंधकों के बदले में और ज्यादा फलस्तीनी कैदियों की रिहाई की भी मांग करेगा. हमास के सात अक्टूबर, 2023 के हमले के दौरान 21 साल की एडन अलेक्जेंडर को अगवा कर लिया गया था. हमास की गिरफ्त में अब भी कुल 59 बंधक हैं, जिनमें से 35 को मार दिए जाने की आशंका है.
पत्रकार की मौत
इंडोनेशियाई अस्पताल ने बताया कि शनिवार को उत्तरी शहर बेत लाहिया के एक ही क्षेत्र में हुए दो हवाई हमलों में जान गंवाने वाले आठ लोगों के शव लाए गए. उत्तरी गाजा में आपातकालीन सेवाओं के प्रमुख फरेस अवाद ने मृतकों में से एक की पहचान स्थानीय पत्रकार महमूद इस्लाम के रूप में की, जो ड्रोन उड़ा रहा था. इजराइल की ओर से हमास के प्रस्ताव पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई.
दोनों एक दूसरे पर लगाया इल्जाम
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने शुक्रवार को हमास पर ‘‘मनोवैज्ञानिक युद्ध’’ छेड़ने का इल्जाम लगाया. अमेरिका ने कहा कि उसने बुधवार को युद्ध विराम को कुछ और सप्ताह बढ़ाने का प्रस्ताव पेश किया है, क्योंकि दोनों पक्ष स्थायी युद्धविराम के लिए बातचीत कर रहे हैं. वरिष्ठ हमास नेता खलील अल-हय्या के शुक्रवार को काहिरा पहुंचने के बाद मिस्र में वार्ता जारी रही. मिस्र और कतर ने युद्ध विराम तक पहुंचने में हमास के साथ प्रमुख मध्यस्थ के रूप में काम किया.