trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02534992
Home >>Israel Hamas War

Israel Hamas War: क्या लेबनान के बाद गाजा में भी होगा सीजफायर, हमास ने उठाया ये कदम?

Gaza War: लेबनान में सीजफायर होने के बाद हमास ने गाज में संघर्ष विराम के लिए बड़ा कदम उठाया है. इसका अमेरिकी प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने भी समर्थन किया है. इसराइल और लेबनानी ग्रुप हिज्बुल्लाह के बीच सीजफायर 27 अक्टूबर से लागू हो चुका है.  

Advertisement
Israel Hamas War: क्या लेबनान के बाद गाजा में भी होगा सीजफायर, हमास ने उठाया ये कदम?
Zee Salaam Web Desk|Updated: Nov 28, 2024, 03:12 PM IST
Share

Ceasefire in Gaza: एक साल से ज्यादा वक्त से गाजा में चल रहा जंग अब खत्म हो सकता है. गाजा में सीजफायर का जल्द ही ऐलान हो सकता है. इसके के लिए खुद हमास आगे आया है. फलस्तीनी ग्रुप ने कहा कि वह इसराइल-हिज्बुल्लाह सीजफायर डील के बाद गाजा पट्टी में किसी भी संघर्ष विराम की कोशिश में सहयोग करने के लिए तैयार है. 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने हमास एक प्रेस बयान के हवाले से जानकारी देते हुए कहा, "हम लेबनान में समझौते की कोशिश पर नजर रख रहे हैं, ताकि गाजा में आग को रोकने के किसी भी कोशिश में सहयोग करने की अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की जा सके."

हमास ने इन शर्तों का किया जिक्र
हालांकि, अपने बयान में हमास ने उन शर्तों का भी जिक्र किया जिन्हें वह समझौते के लिए जरूरी मानता हैं. इनमें कब्जा करने वाली सेनाओं (इसराइली आर्मी) की वापसी, विस्थापित लोगों की घर वापसी, रियल और कंपलीट प्रिजनर एक्सचेंज. बयान में हमास ने अरब, इस्लामी मुल्कों और 'स्वतंत्र विश्व की ताकतों' से गंभीर कदम उठाने, अमेरिका और इसराइल पर 'फलस्तीनी लोगों के खिलाफ उनके क्रूर आक्रमण' रवैये को रोकने के लिए दबाव डालने की अपील की.

27 अक्टूबर से लेबनान में सीजफायर लागू
बता दें कि, इसराइल और लेबनानी ग्रुप हिज्बुल्लाह के बीच सीजफायर लेबनान में स्थानीय समय के मुताबिक बुधवार सुबह 4 बजे सुबह लेकर शाम 7:30 बजे भारतीय वक्त तक लागू हो गया है. इससे पहले मंगलवार को यूएस प्रेसिडेंट जो बाइडेन ने कहा कि इसराइल और लेबनान के बीच हुए सीजफायर समझौते के बाद लेबनानी आर्मी एक बार फिर अपने इलाके पर कब्जा कर लेगी. उन्होंने कहा, "अगले 60 दिनों में इसराइल धीरे-धीरे अपनी बाकी सेना को वापस बुला लेगा. दोनों पक्षों के नागरिक जल्द ही सुरक्षित रूप से अपने कम्युनिटी में वापस लौट सकेंगे और अपने घरों को दोबारा बना सकेंगे."

बाइडेन ने किया सपोर्ट
यूएसए प्रेसिडेंट बाइडेन ने अपने खिताब में गाजा में जारी लड़ाई रुकने का भी सपोर्ट किया. उन्होंने कहा, "जिस तरह लेबनान के लोग सुरक्षा और समृद्धि के फ्यूचर के हकदार हैं, उसी तरह गाजा के लोग भी हैं. वे भी लड़ाई और विस्थापन के आखिर के हकदार हैं."

इसराइली हमले में हजारों लोगों की मौत
उल्लेखनीय है कि 7 अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इसराइल पर हमला कर दिया था.।हमास के इस हमले में करीब 1200 लोग मारे गए थे, जबकि 250 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया गया था. फलस्तीनी ग्रुप के इस बड़े हमले के जवाब में यहूदी राष्ट्र ने हमास के कब्जे वाली गाजा पट्टी में सैन्य अभियान शुरू कर दिया. इसराइली सेना तब से लेकर ने गाजा में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई रखी है. इसराइली हमले में  अब तक हजारों फलस्तीनियों की मौत हुई है, जबकि लाखों परिवार बेघर हो गए हैं.

Read More
{}{}