trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02722539
Home >>Israel Hamas War

Hamas ने क्यों रिजेक्ट कर दिया इजराइल का सीजफायर प्रस्ताव; क्या और बढ़ेगी जंग?

Hamas Reject Israel Ceasefire Offer: हमासने इजराइल के सीजफायर प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. हमास का कहना है कि नेतन्याहू इसमें अपना पॉलिटिकल फायदा देख रहे हैं. बता दें गाजा में 51 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है.

Advertisement
Hamas ने क्यों रिजेक्ट कर दिया इजराइल का सीजफायर प्रस्ताव; क्या और बढ़ेगी जंग?
Sami Siddiqui |Updated: Apr 19, 2025, 07:59 AM IST
Share

Hamas Reject Israel Ceasefire Offer: हमास ने शुक्रवार को गाजा सीजफायर पर दोबारा बातचीत करने के इजरायल की नई कोशिश को रिजेक्ट कर दिया है. वहीं बीते रोज हुए हवाई हमलों में कम से कम 43 और फिलिस्तीनी मारे गए हैं. मरने वालों में 10 वोग बराका परिवार के थे, जिनका घर खान यूनुस में था.

इस सीजफायर को जारी रखने के लिए 45 दिनों के लिए इजराइल ने नई मांगे रखी थीं जिसमें हमास 10 इजरायली बंधकों को रिहा करे और अपने हथियार डाल दे शामिल था. मिलिटेंट्स ने शुक्रवार को इस प्रस्ताव को “असंभव शर्तें” बताते हुए खारिज कर दिया.

हमास ने क्या कहा?

हमास के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा, "आंशिक समझौतों का इस्तेमाल बेंजामिन नेतन्याहू अपने राजनीतिक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए करते हैं. हम इस नीति में भागीदार नहीं होंगे." प्रवक्ता ने आगे कहा कि हमास  चाहता है कि बंधकों के बदले में जंग को रोका जाए, गाजा पट्टी से कब्जे को हटाया जाए और दोबारा तामीर की शुरुआत हो और साथ ही इजराइली जेलों में कैद फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा जाए.

मीडिएटर मिस्र दोनों के बीच मध्यस्ता कराने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, इसका कोई हल नहीं निकल पाया है. हमास और इजराइल एक दूसरी की मागों को रिजेक्ट करते आए हैं. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों क्या होता है.

इजराइली सेना ने कई इलाकों पर किया हमला

इजरायली सेना ने कहा कि उसके सैनिक दक्षिणी शहर राफा के पास शबूरा और तेल अल-सुल्तान इलाकों में और उत्तरी गाजा में कार्रवाई कर रहे हैं, जहां उसने गाजा शहर के पूर्व में बड़े इलाके पर कंट्रोल कर लिया है. पिछले महीने इजरायल ने दो महीने का सीजफायर खत्म कर दिया था. इजराइल ने एक तिहाई एनक्लेव पर कब्जा कर लिया है.

Read More
{}{}