trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02632326
Home >>Israel Hamas War

गाजा पर ट्रंप ने राज करने की कही बात, नाराज हो गया हमास

Gaza Hamas: हमास ने कहा है कि वह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान को नहीं मानता है. डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात की वकालत की है कि गाजा के लोगों को वहां से चले जाना चाहिए. ट्रंप के विचार को अलजजीरा ने भी हैरतअंगेज बताया है.

Advertisement
गाजा पर ट्रंप ने राज करने की कही बात, नाराज हो गया हमास
Zee Salaam Web Desk|Updated: Feb 05, 2025, 10:17 AM IST
Share

Gaza Hamas: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के गाजा से फिलिस्तीनियों के चले जाने के प्रस्ताव ने मध्य पूर्व को परेशान कर दिया है. कतर में मौजूद अखिल अरब प्रसारक अल जजीरा, ने ट्रंप की बयानबाजियों को "हैरतअंगेज बयान" कहा. हमास का कहना है कि वह ट्रंप के इस सुझाव को खारिज करता है कि गाजा के लोगों को इलाका छोड़ देना चाहिए. हमास ने एक बयान में कहा, "नरसंहार और विस्थापन के अपराध के लिए ज़ायोनी कब्जे को जवाबदेह ठहराने के बजाय, उन्हें पुरस्कृत किया जा रहा है." हम ट्रम्प के उन बयानों को खारिज करते हैं, जिनमें उन्होंने कहा था कि गाजा पट्टी के लोगों के पास वहां से चले जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है, और हम उन्हें इलाके में अराजकता और तनाव पैदा करने का नुस्खा मानते हैं.

डोनाल्ड ट्रंप का बयान
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने एक हैरान करने वाले बयान में, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अमेरिका "गाजा पट्टी पर कब्ज़ा करेगा", "इसका मालिक होगा" और वहां आर्थिक विकास करेगा जिससे "असीमित संख्या में नौकरियां और आवास" पैदा होंगे. ट्रम्प ने ये बयानबाजी मंगलवार को व्हाइट हाउस में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कीं, जिसमें उनके साथ इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: Gaza Ceasefire: नेत्यनयाहू के आगे कुआं पीछे खाई; अब न जंग लड़ते बन रहा न छोड़ते

अमेरिका करे जमीन का विकास
ट्रम्प ने यह भी सुझाव दिया कि अमेरिका जमीन का विकास करे, लेकिन इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि वहां किसे रहने की इजाजत होगी. ट्रम्प ने कहा, "अमेरिका गाजा पट्टी पर कब्ज़ा करेगा, और हम इसके साथ काम भी करेंगे. हम इसके मालिक होंगे और साइट पर मौजूद सभी खतरनाक बमों और दूसरे हथियारों को खत्म करेंगे. साइट को समतल करेंगे  और नष्ट हो चुकी इमारतों से छुटकारा पाएंगे." उन्होंने कहा, "ऐसा आर्थिक विकास करें जो इलाके के लोगों को असीमित संख्या में नौकरियां और दे. वास्तविक काम करें, कुछ अलग करें." 

गाजा वालों को ट्रंप ने दी सलाह 
ट्रंप ने कहा कि  "फिलिस्तीनी वे गिरे हुए कंक्रीट के नीचे रह रहे हैं जो बहुत खतरनाक और बहुत अनिश्चित है. ट्रम्प ने कहा, "इसके बजाय वे घरों और सुरक्षा के साथ एक सुंदर क्षेत्र पर कब्जा कर सकते हैं, और वे वापस जाने और फिर से ऐसा करने के बजाय शांति और सद्भाव में अपना जीवन जी सकते हैं."

Read More
{}{}