trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02646435
Home >>Israel Hamas War

हमास ने जारी किए तीन इजरायली बंधकों के नाम, जानें कितने फिलिस्तीनी इजरायली कैद से होंगे आजाद

Gaza: अक्टूबर 2023 से चल रहा गाजा युद्ध युद्ध विराम समझौते के तहत समाप्त हो चुका है. गाजा में विस्थापित हुए सभी लोग अपने घर लौट चुके हैं. गाजा में मानवीय संकट को दूर करने के लिए मिस्र की राफ़ा सीमा से प्रतिदिन मानवीय सहायता भेजी जा रही है. इस बीच हमास ने बड़ा ऐलान किया है.

Advertisement
हमास ने जारी किए तीन इजरायली बंधकों के नाम, जानें कितने फिलिस्तीनी इजरायली कैद से होंगे आजाद
Zee Salaam Web Desk|Updated: Feb 14, 2025, 06:35 PM IST
Share

Gaza: गाजा युद्धविराम समझौते के तहत हमास 15 फरवरी को 3 इजरायली बंधकों को रिहा करेगा. हमास ने तीन इजरायली बंधकों के नाम जारी किए हैं. हमास का यह फैसला इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू द्वारा गाजा में फिर से युद्ध शुरू करने की चेतावनी के बाद आया है. रिहा किए जाने वाले बंधकों में रूसी-इजरायली अलेक्जेंडर ट्रोफानोव, अर्जेंटीना-इजरायली यायर हॉर्न और अमेरिकी-इजरायली सागुई डेकेल-चेन शामिल हैं.

हमास ने इजरायल पर लगाया था बड़ा इल्जाम
इससे पहले हमास ने कहा था कि वह सीजफायर की शर्तों के उल्लंघन के कारण बंधकों की रिहाई रोक रहा है. हमास ने इल्जाम लगाया था कि इजरायल युद्ध विराम की शर्तों का पालन नहीं कर रहा है, जिसके बाद इजरायल ने कहा था कि अगर वे शनिवार तक हमारे बंधकों को रिहा नहीं करते हैं, तो हम गाजा समझौते को खत्म कर देंगे और फिर से युद्ध शुरू कर देंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी थी चेतावनी
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी कहा था कि अगर हमास शनिवार तक गाजा में बंधक बनाए गए सभी लोगों को रिहा नहीं करता है, तो सीजफायर को खत्म कर दिया जाना चाहिए. 19 जनवरी को युद्ध विराम शुरू होने के बाद से, 566 फिलिस्तीनियों के बदले में 16 इजरायली और पांच थाई बंधकों को रिहा किया जा चुका है.

गाजा में अब तक कितने लोगों की हो चुकी है मौत
ग़ौरतलब है कि अक्टूबर 2023 से चल रहा गाजा युद्ध युद्ध विराम समझौते के तहत समाप्त हो चुका है. गाजा में विस्थापित हुए सभी लोग अपने घर लौट चुके हैं. गाजा में मानवीय संकट को दूर करने के लिए मिस्र की राफ़ा सीमा से प्रतिदिन मानवीय सहायता भेजी जा रही है. हालाँकि, यह मानवीय सहायता भी कम पड़ रही है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि गाजा युद्ध खत्म होने के बाद अमेरिका गाजा पर कब्जा कर लेगा। इस बयान के बाद मध्य पूर्व में तनावपूर्ण स्थिति बन गई है. गाजा हिंसा में अब तक 47 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं.

Read More
{}{}