Gaza ceasefire: गाजा में सीजफायर आज यानी 19 जनवरी 2025 को सुबह 08:30 बजे लागू होना था, लेकिन इजरायली सेना ने गाजा में हमले जारी रखे हुए हैं, जिसमें कम से कम 10 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इजरायल का इल्जाम है कि हमास ने अभी बंधकों की लिस्ट जारी नहीं की है, इस वजह से सीजफायर में देरी हुई है. वहीं, हमास ने दावा किया है कि तकनीकी वजहों से लिस्ट जारी करने में देरी हुई है.
हमास ने कहा कि गाजा में सीजफायर समझौते के क्रियान्वयन के पहले दिन हमास ने तीन इजरायली बंदियों के नाम जारी किए हैं, जिन्हें रिहा किया जाना है. इस कदम से संभावित रूप से कई घंटों की देरी के बाद युद्ध विराम शुरू होने का रास्ता साफ हो गया है. हमास की सशस्त्र शाखा क़स्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबेदा ने कहा, "कैदी विनिमय समझौते के तहत हमने आज रोमी गोनेन, 24, एमिली दमारी, 28, और डोरोन श्टनबर खैर, 31 को रिहा करने का फैसला किया है."
कितने बजे से लागू हुआ सीजफायर
इस बीच इजरायल ने भी इजराइल ने आज रिहा किए जाने वाले बंदियों की लिस्ट की तस्दीक कर दी है. नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि इजराइल ने पुष्टि की है कि उसे उन बंदियों की लिस्ट मिल गई है और सीजफायर समझौते के तहत आज हमास तीन बंदियों को रिहा करेगा. इजराइल ने कहा कि गाजा में संघर्ष विराम 09:15 GMT से लागू होगा.
इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय ने घोषणा की है कि गाजा में हमास के साथ संघर्ष विराम स्थानीय समयानुसार सुबह 11:15 बजे (09:15 GMT) शुरू होगा, जिसके बाद घंटों की देरी हुई. यह बयान हमास द्वारा रविवार को रिहा की जाने वाली तीन इजराइली महिला बंदियों के नाम रोमी गोनेन, डोरोन स्टीनब्रेचर और एमिली डामारी बताए जाने के बाद आया है.
गौरतलब है कि गाजा पिछले 15 महीनों से जारी जंग की वजह से अब तक 46,899 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 110,725 घायल हुए हैं. इस हिंसा की शुरुआत हमास के हमले शुरू हुआ था. हमास ने साल 2023 के अक्तूबर महीने में इजरायल पर हमला किया था. जिसमें कम से कम 1,139 लोग मारे गए थे. जबकि 200 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे. इस हमले के बाद हमास ने 250 इजरायली नागरिकों को बंधक बना लिया, जिसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया.