trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02865131
Home >>Israel Hamas War

हमास ने इजरायली बंधक एव्यातार डेविड का जारी किया नया वीडियो, बंधक का छलका दर्द

Hamas Hostage Video 2025: हमास ने इज़राइली बंधक एव्यातार डेविड का एक नया वीडियो जारी किया है, जिसमें वह गाज़ा की एक सुरंग में कैद दिखाई दे रहा है. वीडियो में भोजन की कमी और मानसिक स्थिति के लक्षण दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
हमास ने इजरायली बंधक एव्यातार डेविड का जारी किया नया वीडियो, बंधक का छलका दर्द
Tauseef Alam|Updated: Aug 02, 2025, 09:31 PM IST
Share

Hamas Hostage Video 2025: हमास ने आज (2 अगस्त, 2025) को  इजरायली बंधक एव्यातार डेविड का एक नया वीडियो जारी किया, जो पिछले कई महीनों से गाजा में हमास की हिरासत में है. इस वीडियो में एव्यातार सुरंग के अंदर दिखाई दे रहा है. वीडियो का स्थान और तारीख अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन परिवार ने एक बयान जारी कर पुष्टि की है कि वीडियो में दिख रहा व्यक्ति उनका बेटा एव्यातार डेविड है.

वीडियो में एव्यातार एक संकरी सुरंग में फर्श पर बिछे गद्दे पर बैठा दिखाई दे रहा है. वह दीवार पर लगे कुछ पन्नों को देख रहा है, जिन पर उसके दिन भर के खाने का रिकॉर्ड है. पन्नों पर हिब्रू में लिखा है, "खाना नहीं है." "दाल", "बीन्स", "पता नहीं", जो उसके बंदी जीवन की कठिनाइयों को दर्शाता है.

वीडियो के अलग-अलग हिस्सों में एव्यातार टहलते, पानी पीते, गद्दे पर लेटे और एक पन्ने पर कुछ लिखते हुए भी दिखाई दे रहा है. यह फुटेज हमास की सैन्य शाखा द्वारा जारी किया गया है, जिसमें ग्राफ़िक्स और ध्वनि प्रभाव भी शामिल हैं. सूत्र ने स्पष्ट किया कि वीडियो को दोबारा बेचना प्रतिबंधित है और स्क्रीन पर "हमास सैन्य विंग" का सौजन्य दिखाना अनिवार्य है.

वीडियो में कोई सीधा बयान नहीं है, लेकिन जिस तरह से एव्यातार को दिखाया गया है, उससे साफ़ है कि यह एक रणनीतिक संदेश हो सकता है. हो सकता है कि आगामी राजनीतिक या सैन्य दबाव बनाने के लिए. एव्यातार डेविड और एक अन्य बंधक, गाय गिल्बोआ दलाल की तस्वीरें फरवरी 2025 में हुए एक पिछले बंधक सौदे के दौरान सार्वजनिक की गई थीं. तब से उनके बारे में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है.

इस नए वीडियो के सामने आने से इज़रायल में चिंता और आक्रोश दोनों फैल गए हैं. कई मानवाधिकार संगठनों ने एक बार फिर हमास से सभी बंधकों की तत्काल रिहाई की मांग की है, जबकि इज़रायली सरकार इस वीडियो की सत्यता और राजनीतिक संदेश का विश्लेषण कर रही है.

Read More
{}{}