trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02688592
Home >>Israel Hamas War

Hamas ने मुस्लिम देशों से लगाई गुहार, जंग रोकने के लिए करो कुछ; मारे जा रहे आम लोग

Israel Hamas War: हमास ने अरब और मुस्लिम देशों से गुहार लगाई है कि वह इजराइल के जरिए किए जा रहे हमलों को रोकने के लिए कुछ करे. इन हमलों में आम नागरिकों की जान जा रही है.

Advertisement
Hamas ने मुस्लिम देशों से लगाई गुहार, जंग रोकने के लिए करो कुछ; मारे जा रहे आम लोग
Sami Siddiqui |Updated: Mar 21, 2025, 02:20 PM IST
Share

Israel Hamas War: इजराइल ने सीजफायर के बाद गाजा में कहर ढहाया हुआ है. ग्राउंड ऑपरेशन तेज करने के साथ-साथ इजराइल ने हवाई हमले भी तेज कर दिए हैं. जिसके बाद अब हमास ने मुस्लिम देशों से गुहार लगाई है. संगठन ने अरब और मुस्लिम देशों से कहा है कि वे इजराइल के घातक हमलों को रोकने के लिए कुछ करें. नरसंहार को खत्म करना उनकी प्रत्यक्ष नैतिक और राजनीतिक जिम्मेदारी है.

गाजा में तीन दिन में 600 मौतें

आपको बता दें, गाजा में सीजफायर के बाद शुरू हुई जंग में तीन दिनों के अंदर 600 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इकलौते गुरुवार वाले दिन ही 85 लोगों की मौत हुई है. एक बयान में हमास ने कहा कि "निरंतर जारी नरसंहार... अरब लीग और इस्लामिक सहयोग संगठन पर प्रत्यक्ष राजनीतिक और नैतिक जिम्मेदारी डालता है कि वे पूरी दुनिया के सामने किए जा रहे नरसंहार को रोकें."

हमास की जंग रोकने के लिए बड़ी अपील

हमास ने आगे कहा,"हम अरब और इस्लामी देशों से इंटरनेशनल मंचों, खास तौर पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल कार्रवाई करने और आक्रामकता को रोकने के लिए तत्काल उपाय लागू करने का आह्वान करते हैं."

जॉर्डन के फॉरेन मिनिस्टर ने कही ये बात

जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सफादी ने गाजा में सीजफायर की तत्काल जरूरत को दोहराया है और इजरायल के मिलिट्री ऑपरेशन को रोकने और मानवीय सहायता के लिए सीमा चौकियों को दोबारा खोलने के लिए तत्काल अंतर्राष्ट्रीय हस्तक्षेप का आह्वान किया है.

कतर और मिस्र के विदेश मंत्री के बीत बातचीत 

वहीं, मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलती और कतर के प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री मोहम्मद बिन अब्दुल रहमान अल थानी ने गाजा पट्टी में युद्धविराम समझौते को सुदृढ़ बनाने के लिए ज्वाइंट ऑपरेशन्स की चर्चा की है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मिस्र के विदेश मंत्रालय के बयान के हवाले से बताया कि गुरुवार को फोन पर बातचीत के दौरान दोनों मंत्रियों ने गाजा में नए घटनाक्रम और सीजफायर के कार्यान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए अपने देशों के सहयोगात्मक कोशिशों पर ख्यालों को एक्सचेंज किया है.

Read More
{}{}