trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02651997
Home >>Israel Hamas War

Hamas: 6 जिंदा और 4 मुर्दा कैदी गाजा से होंगे रिहा, हमास ने किया बड़ा ऐलान

Hamas: इजराइल और हमास के बीच फिलहाल रुकी हुई है और इस बीच हमास 10 बंधकों को रिहा करने वाला है. जिसमें 6 जिंदा बंधक है और 4 डेड बॉडीज हैं.

Advertisement
Hamas: 6 जिंदा और 4 मुर्दा कैदी गाजा से होंगे रिहा, हमास ने किया बड़ा ऐलान
Sami Siddiqui |Updated: Feb 19, 2025, 10:13 AM IST
Share

Hamas: हमास ने मंगलवार को कहा है कि वह तीन की बजाए छह जिंदा बंधकों को रिहा करने वाला है. इसके साथ ही वह चार मरे हुए बंधकों के शरीर को गुरुवार को रिलीज करेगा. बता दें इजराइल और हमास के बीच सीजफायर का यह पहला फेज है और पांच बार बंधकों को अदला बदली हो चुकी है.

हमास बंधकों को करेगा रिहा

उग्रवादी समूह के जरिए की गई यह हैरानी भरी वृद्धि, जाहिर तौर पर, इजरायल के जरिए तबाह हो चुके गाजा पट्टी में मोबाइल घरों और निर्माण उपकरणों को ले जाने की इजाजत दिए जाने के बदले में हुई है. उम्मीद है कि इजरायल बंधकों के बदले सैकड़ों फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा, जिनमें से कई घातक हमलों के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं.

मुश्किल बातचीत का दौर और ट्रंप का प्रस्ताव

जंग में शामिल दोनों पक्षों को अभी सीजफायर के दूसरे और अधिक मुश्किल फेज पर बातचीत करनी है. उधर डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा पर कब्जा करने का राग अलापा हुआ है. हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रस्ताव को सार्वभौमिक रूप से खारिज कर दिया है.

गाजा में भारी तबाही

गाजा और लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालयों के अनुसार, 7 अक्टूबर, 2023 को हमास के हमले से गाजा में युद्ध छिड़ने के बाद से, गाजा और लेबनान में 50,000 से अधिक लोग मारे गए हैं और गाजा में लगभग 70% इमारतें तबाह हो गई हैं. 7 अक्टूबर के हमले के दौरान इज़राइल में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे.

हमास का विरोध

इससे पहले कैदियों की अदला बदली के दौरान हमास ने इस डील को तोड़ने की बात कही थी. हमास ने कहा था कि इजराइल लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. इसके साथ ही फिलिस्तीनी संगठन डोनाल्ड ट्रंप के गाजा पर कब्जा करने और वहां की आबादी को दूसरे मुस्लिम देशों में शिफ्ट करने से खफा थे.

Read More
{}{}