Houthis Attacked Israel: हूती विद्रोहियों ने फिर से इजराइल पर हमला किया है. कब्जे वाले फिलिस्तीनी इलाके में हिब्रू भाषा के मीडिया ने खबर दी कि यमन से कब्जे वाले फिलिस्तीन की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई हैं. इस हमले से फ्लाइट भी प्रभावित हुई हैं.
इज़रायली चैनल 12 टीवी ने बताया कि यमन के हूती विद्रोहियों के जरिए मिसाइल दागे जाने के बाद तेल अवीव के बेन गुरियन हवाई अड्डे पर उड़ानें निलंबित कर दी हैं. इजराइली सेना ने बताया कि इस हमले की वजग से कई जगहों पर साइरन बज उठे. मिसाइलों को रोकने के लिए डिफेंस सिस्टम को एक्टिवे किया और उन्हें इंटरसेप्ट कर लिया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है.
वहीं, इजराइली सेना ने कहा है कि आखिर हूती किस तरफ है. सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए आईडीएफ ने दावा किया कि ईसाई, मुस्लिम, यहूदी की पाक जगह हूती विद्रोहियों की तरफ से अटैक की चपेट में है. ये किसके खिलाफ जंग कर रहे हैं. इसके साथ ही इजराइसी सेना ने उन जगहों के बारे में भी जानकारी दी जहां इस हमले की वजह से सायरन बजे. जिसमें यरुशलम, जूडिया और समारिया शामिल हैं.
बता दें, इजराइल ने गाजा में जब से हमले शुरू किए हैं, तभी से हूती इजराइल को निशाना बनाता आ रहा है. रेड सी में भी हूतीयों ने कई इजराइली जहाजों को निशाना बनाया है. हालांकि, अमेरिका ने संगठन पर कुछ हमले भी किए थी. जिस पर डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि आतंकी वर्ल्ड ट्रेड बिजनेस में अड़चन बनने का काम कर रहे हैं. वह उन्हें तब तक टारगेट करेगा जब तक वह लाल सागर में हमलों को नहीं रोक देते हैं.