Israel Attack on Gaza: इजराइल ने हमास के साथ हुए संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए बीते 17 मार्च से लगातार गाजा में हमले कर रहा है. सोमवार को भी इजराइल ने गाजा पट्टी में भीषण हवाई हमले किए. इस हमले में फिलिस्तीन के दो पत्रकारों की दर्दनाक मौत हो गई.
इजरायली हमलों में अक्तूबर 2023 के बाद से अब तक 208 पेशेवर पत्रकार मारे गए हैं. इसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों ने दी. इजराइल के हवाई हमलों के बाद गाजा पट्टी में अफरा तफरी मच गई. दोनों पत्रकारों का ताल्लुक अलग-अलग मीडिया संस्थानों से था.
गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय ने बताया कि इजराइल के हवाई हमले में कतर स्थित अल जजीरा मुबाशर चैनल के पत्रकार की मौत हो गई, जिनकी पहचान हुसाम शबत के रुप में हुई है. इजराइली हमलों के समय वह उत्तरी गाजा में रिपोर्टिंग कर रहे थे.
दूसरी तरफ इजराइल के एक अन्य हवाई हमले में फिलिस्तीन टुडे टीवी के रिपोर्टर मोहम्मद मंसूर की मौत हो गई. इजराइल ने खान यूनिस के दक्षिणी शहर के एक अपार्मेंट को निशाना बनाया था, जिसमें पत्रकार मोहम्मद मंसूर अपनी फैमिली के साथ फंस गए थे. इस हमले में उनकी पत्नी और बच्चे भी मारे गए.
गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय ने एक बयान जारी कर बताया कि इजराइल, अमेरिका और उनके सहयोगियों, जिनमें ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस शामिल हैं, वे इस 'निर्मम हत्या' के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार हैं. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय और संबंधित संस्थाओं से आग्रह किया कि वे इस 'नरसंहार' को रोकने के लिए दबाव डालें, साथ में पत्रकारों और मीडिया कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.
अल जजीरा में छपी खबर के मुताबिक, फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इजरायली सैन्य बलों के जरिये युद्धविराम का उल्लंघन कर दोबारा हमला शुरू करने के बाद से अब तक 600 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें पिछले 24 घंटों में दर्जनों लोग मारे गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी सूचना में बताया गया है कि रविवार को गाजा में युद्ध की शुरुआत से अब तक आधिकारिक मौत का आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंच गया है. हालांकि, कई विशेषज्ञों का मानना है कि वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक हो सकती है.