Israel attacks Hezbollah Base: इजरायल और हिज़्बुल्लाह के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ गया है. आज यानी 1 अप्रैल की तड़के इजरायली सेना ने लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिणी हिस्से में एक इमारत पर हमला किया. इजराइल ने दावा किया कि उसने इस हमले में हिज़्बुल्लाह के एक सदस्य को निशाना बनाया, जो गाजा में हमास की मदद कर रहा था.
बिना चेतावनी हुआ हमला
इससे पहले, शुक्रवार को इजरायल ने पहली बार बेरूत पर हमला किया था, जिसमें उसने नागरिकों को पहले ही चेतावनी दे दी थी. लेकिन इस बार इजरायली सेना ने बिना किसी पूर्व सूचना के हमला किया. इस हमले के बाद, इमारत के नीचे कई कारें मलबे से ढकी हुई देखी गईं.
हिज़्बुल्लाह का गढ़ माने जाने वाले इलाके पर हमला
इजराइल ने पहले भी हिज़्बुल्लाह पर हमला किया था, खासतौर पर दक्षिणी लेबनान और बेरूत के कुछ हिस्सों में, इजरायल का दावा है कि हिज़्बुल्लाह इन इलाकों में भारी मात्रा में हथियार जमा कर रहा है और इजरायल की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रहा है. वहीं, हिज़्बुल्लाह का कहना है कि इजरायल बिना किसी उकसावे के हमला कर रहा है.
हिज़्बुल्लाह की चेतावनी
हिज़्बुल्लाह के नेता शेख नईम कासेम ने शनिवार को कहा कि अगर इजरायल के हमले जारी रहे और लेबनान सरकार उन्हें रोकने में नाकाम रही, तो हिज़्बुल्लाह दूसरे विकल्प अपनाने पर मजबूर होगा. साथ ही लेबनान सरकार ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि वह इजरायल पर दबाव बनाए ताकि वह हमले रोके और लेबनान की सीमा में घुसी अपनी सेना को वापस बुलाए. अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह तनाव किस तरफ बढ़ता है.
वहीं, अमेरिका की मध्यस्थता में इजराइल और हिज़्बुल्लाह के बीच एक सीजफायर हुआ था, जिसके तहत जनवरी के अंत तक इजरायली सेना को लेबनान के कब्जे वाले इलाकों से हटना था लेकिन इसके बावजूद इजरायल लगातार दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में हमले कर रहा है, जिससे हालात बिगड़ते जा रहे हैं.