trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02589239
Home >>Israel Hamas War

गाजा हिंसा की आग में जल रहा है वेस्ट बैंक, एक फिलिस्तीनी सैनिक की मौत

Israel attacks West Bank:  इजरायली फौज का गाजा में नरसंहार जारी है. इजरायल ने आज यानी 5 दिसंबर को भीषण हवाई हमले किए हैं. जिसमें कम से कम 88 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. वहीं, वेस्ट बैंक में इजरायली कार्रवाई जारी है.

Advertisement
गाजा हिंसा की आग में जल रहा है वेस्ट बैंक, एक फिलिस्तीनी सैनिक की मौत
Zee Salaam Web Desk|Updated: Jan 05, 2025, 10:02 PM IST
Share

Israel attacks West Bank: इजराइल गाजा के साथ-साथ वेस्ट बैंक पर भी कहर बरपा रहा है. आईडीएफ ने वेस्ट बैंक पर भारी गोलीबारी की है. जिसमें एक फिलिस्तीनी पुलिसकर्मी मारा गया है. इजराइली सेना ने इस सदस्य पर आतंकवादी होने का इल्जाम लगाया था. इस बीच, रविवार को फलस्तीनी लोगों ने एक दिन पहले गाजा पट्टी में इजराइली हमलों में मारे गए छह लोगों की जनाजे की नमाज पढ़ी है. 

इजरायली फौज का कहर जारी
वहीं, इजरायली फौज का गाजा में नरसंहार जारी है. इजरायल ने आज यानी 5 दिसंबर को भीषण हवाई हमले किए हैं. जिसमें कम से कम 88 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है. जबकि कई 200 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. उन्होंने सिर्फ़ तीन दिनों में 100 से ज़्यादा बार एन्क्लेव पर बमबारी की, जिसमें 200 से ज़्यादा फ़िलिस्तीनी मारे गए, जिनमें ज़्यादातर महिलाएँ और बच्चे थे. 

ठंड से मर रहे हैं लोग 
गाजा के लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक तरफ बेरहम इजरायल पूरे गाजा पर हमले कर रहा है. वहीं दूसरी तरफ खुदा भी गाजा के लोगों से नाराज हो गए हैं. गाजा में पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस बीच बारिश ने कहर बरपा रखा है. जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. लोग प्राकृतिक आपदाओं की वजह से भी मर रहे हैं. इस बीच, गाजा में एक और बच्चा हाइपोथर्मिया से मौत हो गई है. एन्क्लेव में इज़रायली नरसंहार के बीच आठवीं ऐसी मौत.

अब तक कितने लोगों की हुई मौत
गौरतलब है कि इजरायल 457 दिनों से गाजा में नरसंहार कर रहा है. इजरायल के इस हमले में कम से कम 45,805 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 109,064 लोग घायल हुए हैं. इजरायल के हमले में हमास के सभी शीर्ष कमांडर मारे जा चुके हैं. फिर भी इजरायल का हमला जारी है. इतना ही नहीं इजरायल का क्रूर चेहरा भी सामने आया है. इजरायली सेना ने कई अस्पतालों पर भारी गोलीबारी की है. 

Read More
{}{}