trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02663959
Home >>Israel Hamas War

Israel Car Attack: इजराइल के बस स्टॉप पर कार लेकर घुस गया फिलिस्तीनी शख्स, 13 लोग घायल

Israel Car Attack: इजराइल के एक बस स्टैंड में एक फिलिस्तीनी शख्स कार लेकर घुस गया. इस हमले में 13 लोग घायल हुए हैं और कई लोग गंभीर तौर पर घायल बताए जा रहे हैं.

Advertisement
Israel Car Attack: इजराइल के बस स्टॉप पर कार लेकर घुस गया फिलिस्तीनी शख्स, 13 लोग घायल
Sami Siddiqui |Updated: Feb 28, 2025, 08:06 AM IST
Share

Israel Car Attack: इज़रायली पुलिस ने कहा कि एक फ़िलिस्तीनी शख्स ने गुरुवार को देश के उत्तर में एक बस स्टॉप में कार घुसा दी, जिससे 13 नागरिक घायल हो गए. इस घटना को इजराइली सरकार "आतंकवादी" हमला मान रहे हैं. बता दें, इजराइल में लगातार ऐसे छुटपुट हमले हो रहे हैं.

इजराइल अटैक हमला

पुलिस ने एक बयान में कहा, "आज (गुरुवार) 16:17 बजे, इज़राइल पुलिस के आपातकालीन प्रेषण को करकुर जंक्शन पर एक कार से कुचलने की रिपोर्ट मिली, जहां एक वाहन ने बस स्टॉप पर इंतजार कर रहे कई नागरिकों को कुचल कर जान से मारने की कोशिश की."

एक नाबालिग और दो की हालत गंभीर

इज़राइल के फर्स्ट रेसपॉन्डर मैगन डेविड एडोम ने कहा कि एक टीम ने घटनास्थल पर घायलों को फर्स्ट एड दिया, जिसमें एक 17 साल की लड़की भी शामिल थी, जिसकी हालत गंभीर थी. पुलिस ने कहा कि एक पुलिस अधिकारी सहित 13 लोग घायल हुए हैं, और उनमें से दो की हालत "गंभीर" है.

किसने किया इजराइल के बस स्टॉप पर हमला?

पुलिस के बयान में कहा गया कि संदिग्ध शख्स जेनिन इलाके का एक 53 साल का फिलिस्तीनी नागरिक था, जो अपने परिवार के साथ अवैध रूप से इजरायल में रह रहा था. पुलिस ने कहा, "इज़राइल में उसकी मौजूदगी की हालातों की जांच की जा रही है", और आगे कहा कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि उसने जानबूझकर बस स्टॉप पर इंतजार कर रहे नागरिकों को निशाना बनाया."

इजराइल का वेस्ट बैंक में लगातार अटैक

इस साल की शुरुआत में इज़रायली सेना ने कब्जे वाले वेस्ट बैंक के उत्तरी इलाके में एक बड़ा हमला किया था, जिसमें 20 साल में पहली बार इस इलाके में टैंक तैनात किए गए थे. इज़रायली सेना के जरिए इस ऑपरेशन को "आयरन वॉल" नाम दिया गया यह अभियान गाजा में युद्ध विराम लागू होने के कुछ दिनों बाद शुरू हुआ था.

Read More
{}{}