trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02582864
Home >>Israel Hamas War

Gaza War: फलस्तीनी लड़ाकों ने मार गिराया इसराइल का खूंखार कमांडर, IDF ने भी किया ये दावा

Gaza War:  फलस्तीनी लड़ाकों ने पिछले हफ्ता इसराइल के खूखंरा कमांडर को मार गिराया है. इसराइली रक्षा अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए बताया कि गाजा पट्टी में लड़ाई के दौरानसैन्य कमांडर 35 साल के अमित लेवी मारा गया था. वहीं, IDF ने भी दावा किया है कि उनके एक हमले में  फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) आंदोलन  के कमांडर की मौत हो गई है. 

Advertisement
Gaza War: फलस्तीनी लड़ाकों ने मार गिराया इसराइल का खूंखार कमांडर, IDF ने भी किया ये दावा
Updated: Dec 31, 2024, 09:37 PM IST
Share

Gaza War: इसराइली सैनिकों का गाजा में हवाई और जमीनी हमले जारी हैं. इसी क्रम में IDF ने उत्तरी गाजा में बड़ा हमला किया था. IDF का दावा है कि इसराइली एयरफोर्स के इस हमले में फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद (पीआईजे) आंदोलन की रॉकेट इकाई के कमांडर अनस मुहम्मद सादी मसरी की मौत हो गई थी. IDF ने यह हवाई हमला दिसंबर की शुरुआत में उत्तरी गाजा में किया था.

इसराइली सेना के एक बयान के मुताबिक, दक्षिणी इसराइल में सैनिकों के खिलाफ उत्तरी गाजा से हुए हमले का आदेश मसरी ने ही दिया था.  सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, पीआईजे ने अभी तक इसराइल के इस दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

गाजा पट्टी के लड़ाकों ने दागे 5 रॉकेट
वहीं,  गाजा पट्टी के लड़ाके भी इसराइल पर भी हवाई हमले नियमित कर रहे हैं. इसराइल ने बताया था कि रविवार दोपहर दक्षिणी इसराइल पर पांच रॉकेट दागे थे. पिछले हफ्ते, इसराइली रक्षा अधिकारियों ने पुष्टि की थी कि गाजा पट्टी में लड़ाई के दौरान एक इसराइली सैन्य कमांडर मारा गया था.

इसराइली कमांडर की मौत
सेना ने गुरुवार को एक बयान में कहा, 35 साल के अमित लेवी, इसराइल की विशिष्ट "एरो ऑफ फायर" पैदल सेना और पैराट्रूप ब्रिगेड की गश्ती बटालियन में एक स्क्वाड कमांडर, "मध्य गाजा में लड़ाई के दौरान मारे गए"

7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इसराइली सीमा पर हुए हमास के नेतृत्व में हुए हमले में 1200 लोग मारे गए थे और लगभग 250 लोगों को बंधक बना लिया था. सेना इस हमले के बाद हमास के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए इसराइल गाजा पट्टी में बड़े पैमाने पर आक्रमण कर रहा है.

Read More
{}{}