Israel attack on Lebanon: मिडिल ईस्ट में तनाव एक बार फिर बढ़ गया है. इजराइल ने लेबनान की राजधानी बेरूत पर हमला कर दिया है. यह हमला ऐसे वक्त हुआ है जब नवंबर में इजराइल और हिज़बुल्ला के बीच सीजफायर लागू किया गया था. हमले के बाद बेरूत में तेज धमाके की आवाज सुनी गई और उस इलाके से काले धुएं का गुबार उठता देखा गया.
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमला बेरूत के दक्षिणी इलाके में किया गया, जो हिज़बुल्ला के मजबूत गढ़ के तौर पर जाना जाता है. हमले के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए. हालांकि, अभी तक इस हमले में जान-माल के नुकसान की कोई आधिकारिक तस्दीक नहीं हुई है.
इजरायली सेना ने ली हमले की जिम्मेदारी
इजराइली सेना ने इस हमले की तस्दीक करते हुए कहा कि यह कार्रवाई हिज़बुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए की गई है. सेना के मुताबिक, हिज़बुल्ला की तरफ से इजराइल की सीमा पर बढ़ती गतिविधियों के जवाब में यह कदम उठाया गया. दूसरी तरफ, हिज़बुल्ला की ओर से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है.
पिछले साल हुआ था सीजफायर
नवंबर 2024 में दोनों पक्षों के बीच एक सीजफायर हुआ था, लेकिन पिछले कुछ हफ्तों से सीमा पर तनाव बढ़ता दिख रहा था. जानकारों का कहना है कि यह हमला फिर से क्षेत्र में बड़ी लड़ाई की शुरुआत का संकेत हो सकता है. लेबनान सरकार ने इजराइल के इस हमले की कड़ी निंदा की है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप की अपील की है, ताकि क्षेत्र में शांति कायम रह सके. वहीं, इजरायल के हमले में अब तक लेबनान में 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. जबकि 20 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे.