trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02583835
Home >>Israel Hamas War

इसराइल ने फिर तोड़ी हमास की कमर, 7 अक्टूबर के हमले का मास्टरमाइंड अब्द अल-हादी की मौत !

Abd Al Hadi Sabah killed: इसराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने मंगलवार को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस क्षेत्र में ड्रोन से हमला किया था. आईडीएफ ने दावा किया है कि इस हमले में हमास के नुखबा प्लाटून कमांडर की मौत हो गई. IDF इस हमले को खुफिया इनपुट के आधार पर अंजाम दिया था.

Advertisement
इसराइल ने फिर तोड़ी हमास की कमर, 7 अक्टूबर के हमले का मास्टरमाइंड अब्द अल-हादी की मौत !
Md Amjad Shoab|Updated: Jan 01, 2025, 07:11 PM IST
Share

Gaza War: इसराइली सैनिकों ने नए साल की सुबह गाजा में ड्रोन से बड़ा हमला किया है. इस हमले में  हमास के कमांडर  अब्द अल-हादी सबा की मौत हो गई. वह नुखबा का प्लाटून कमांडर था, जिसने 7 अक्टूबर 2023 को इसराइल के किबुत्ज़ निर जोर में हुए हमले की अगुआई की थी. यह हमला इसराइल में हुए अबतक के सबसे घातक हमलों में से एक था. 

इसराइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने मंगलवार को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस क्षेत्र में ड्रोन से हमला किया था. आईडीएफ ने दावा किया है कि इस हमले में हमास के नुखबा प्लाटून कमांडर की मौत हो गई. IDF इस हमले को खुफिया इनपुट के आधार पर अंजाम दिया था. आईडीएफ ने एक्स पर लिखा, "पश्चिमी खान यूनिस बटालियन में नुखबा प्लाटून कमांडर अब्द अल-हादी सबा को खुफिया आधारित आईडीएफ और आईएसए हमले में मारा गया" 

अब्द अल-हादी सबा इसराइल में हुए 7 अक्टूबर के  मले का मास्टरमाइंड था. सबा ने फलस्तीनी समूह और IDF के बीच जंग शुरू होने के बाद से इसराइली सैनिकों के खिलाफ कई हमलों का नेतृत्व किया और उन्हें आगे बढ़ाया.  इससे पहले मंगलवार को, IDF और शिन बेट ने फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद की रॉकेट यूनिट के उत्तरी क्षेत्र के कमांडर अनस मुहम्मद सादी मसरी की हत्या कर दी थी.

14 हमास लड़ाकों की हत्या
मसरी सक्रिय रूप से उत्तरी गाजा से इसराइली सीमा समुदायों में रॉकेट हमले की कमान संभाल रहा था.  इससे पहले, आईडीएफ ने बताया था कि उसकी इकाइयों ने शिन बेट (इसराइल की सामान्य सुरक्षा सेवा) के साथ काम करते हुए 14 हमास लड़ाकों को मार गिराया था, जिनमें से छह ने 7 अक्टूबर के हमले में हिस्सा लिया था. 

हमास के लड़ाकों ने जब इसराइल पर किया था हमला 
उल्लेखनीय है कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास के लड़ाकों ने इसराइल में घुसकर बड़े हमले को अंजां दिया था, इसमें 1,200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और 250 से ज्यागा लोगों को बंधक बना लिया था. माना जा रहा है कि इनमें से 100 ज्यादा लोग अभी भी हमास के कब्जे में है.     

Read More
{}{}