trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02497245
Home >>Israel Hamas War

Lebanon Israel War: इजरायली हमले से दहल उठा लेबनान का ये इलाका, 24 की मौत

Lebanon Israel War: बालबेक-हर्मेल क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लेबनानी सांसद हुसैन हज हसन ने कहा कि इजराइली बमबारी के कारण करीब 60,000 लोग पहले ही अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा चुके हैं.

Advertisement
Lebanon Israel War: इजरायली हमले से दहल उठा लेबनान का ये इलाका, 24 की मौत
Zee Salaam Web Desk|Updated: Nov 01, 2024, 11:10 PM IST
Share

Lebanon Israel War: इजरायल गाजा और लेबनान पर भीषण हवाई हमले कर रहा है. इस बीच IDF ने लेबनान के पूर्वोत्तर हिस्से में भीषण बमबाीर की है. जिसमें कम से कम 24 लोगों की मौत हुई है. जबकि 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. लेबनान की समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी.

सबसे घातक हमला
पिछले महीने इजराइल और लेबनानी चरमपंथी समूह हिजबुल्ला के बीच संघर्ष बढ़ने के बाद से यह इस क्षेत्र में ताजा घातक हमला है. इजराइल की सेना ने बताया कि लेबनान में उसका अभियान हिजबुल्ला के सैन्य अवसंरचना ढांचे को ध्वस्त करने को केंद्रित है.

कितने लोग हो चुके हैं बेघर
लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी ने देश के उत्तर-पूर्व में विभिन्न गांवों में चार हवाई हमलों की सूचना दी है. उसने बताया कि बचाव दल अभी भी बेका घाटी के एक कस्बे यूनीन में एक लक्षित घर के मलबे से जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहे हैं. बालबेक-हर्मेल क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले लेबनानी सांसद हुसैन हज हसन ने कहा कि इजराइली बमबारी के कारण करीब 60,000 लोग पहले ही अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा चुके हैं.

सीजफायर को लेकर इजरायल पर गंभीर इल्जाम
लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल के प्रमुख अरोल्डो लाजारो सेन्ज के साथ अपनी बैठक के दौरान कहा कि हमलों के दायरे को नए सिरे से विस्तार देना, लोगों को पूरे शहर और गांव खाली करने की बार-बार धमकी देना, इजरायल की ओर से युद्ध विराम के सभी कोशिशों को अस्वीकार करने के संकेत हैं.

अब तक कितने लोगों की हुई मौत
वाजेह हो कि 3 सितम्बर से इजरायली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह ठिकानों पर भारी हवाई हमले शुरू कर दिए. लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि 8 अक्टूबर 2023 को युद्ध की शुरुआत के बाद से लेबनान पर इजरायली एयर स्ट्राइक में मरने वालों की संख्या 2,867 तक पहुंच गई जबकि घायलों की संख्या बढ़कर 13,047 हो गई.

Read More
{}{}