trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02614647
Home >>Israel Hamas War

Israel News: इजराइली प्रधानमंत्री को बेटे ने पीटा, जमीन पर पटका और घोट दिया गला

Israel News: इजराइल के प्राधानमंत्री की उनकी बेटे ने पिटाई की थी. इस बात का दावा कुवैत के एक अखबार ने किया है. इसके बाद आरोपी बेटे को देश से बाहर भेज दिया गया था.

Advertisement
Israel News: इजराइली प्रधानमंत्री को बेटे ने पीटा, जमीन पर पटका और घोट दिया गला
Sami Siddiqui |Updated: Jan 24, 2025, 11:27 AM IST
Share

Israel News: नेतन्याहू के बेटे के बारे में बड़ी अहम जानकारी सामने आई है. इस खुलासे के बाद कई तरह के सवाल उठने लगे हैं. दरअसल नेतन्याहू के बेट याईर नेतन्याहू को अपने पिता, प्रधानमंत्री नेतन्याहू को जमीन पर गिराकर पीटने और उनका गला घोंटने का खुलासा हुआ है. जिसकी वजह से उन्हें इजराइल से बाहर निकाल दिया गया था.

इजराइली प्रधानमंत्री की बेटे ने की पिटाई

कुवैती अख़बार अल-जरीदा के मुताबिक, बेटे के बीच झगड़े की यह घटना 7 अक्टूबर 2023 को हमास के जरिए इज़रायल पर हमले के दौरान हुई थी. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात एक सीनियर सुरक्षा अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर अल-जरीदा को बताया कि घटना के वक्त प्रथम महिला (नेतन्याहू की बीवी) सारा नेतन्याहू भी मौजूद थीं.

चीखों की आवाज सुनकर सुरक्षाकर्मी कमरे में पहुंचे

रिपोर्ट के मुताबिक जब सुरक्षाकर्मियों ने उनकी चीखें सुनीं तो वह घटनास्थल पर पहुंचे और पिता-पुत्र को एक-दूसरे से अलग किया. अपने बेटे के जरिए गला घोंटने के बाद इजराइली प्रधानमंत्री की हालत गंभीर थी और उन्हें सांस लेने में दिक्कत भी हो रही थी. सुरक्षाकर्मियों ने प्रधानमंत्री को पानी दिया, लेकिन लगातार खांसी के कारण नेतन्याहू को उल्टी हो गई. उन्हें ठीक होने में काफी समय लगा.

सिक्योरिटी के लिए लिया गया बड़ा फैसला

इस घटना के बाद इजरायली प्रधानमंत्री के आक्रामक बेटे याईर नेतन्याहू को अमेरिका के फ्लोरिडा के मियामी भेज दिया गया. इजरायली जनरल सुरक्षा सेवा ने याया नेतन्याहू को उनके पिता की सुरक्षा के लिए खतरा घोषित कर दिया था और उनके बेटे को अपने पिता के पास रहने से रोक दिया था.

अधिकारियों ने मामले को छिपाया

अखबार अल-जरीदा ने सूत्रों का हवाला देते हुए अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि सुरक्षा बलों ने घटना को छुपाया और उनके बेटे याइर नेतन्याहू को संयुक्त राज्य अमेरिका भेज दिया. दूसरी ओर, नेतन्याहू की पत्नी सारा नेतन्याहू अपने बेटे की तलाश में मियामी चली गईं, जहां वह कथित तौर पर याईर नेतन्याहू का मानसिक उपचार पूरा होने तक रहेंगी.

Read More
{}{}