Israel Palestine War: इजराइली सेना गाजा में अधिकांश हिस्सों में लगातार हमले कर रही है. शनिवार (19 अप्रैल) की देर रात गाजा पट्टी के उत्तरी हिस्से में हमास ने एक इजराइली सेना के अधिकारी को मार गिराया. इसके अलावा एक महिला अधिकारी समेत तीन सैनिक गंभीर रुप से घायल हैं. इजराइल सेना अपने अधिकारी के मौत की पुष्टि की है.
हमास की सैन्य शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड ने भी इजराइली सैनिकों के मारे जाने का ऐलान किया है. अल-कस्साम ब्रिगेड के मुताबिक, हमास के लड़ाकों ने घात लगाकर इजराइली सैनिकों पर हमला किया, इस हमले में एक टैंक और बुलडोजर नष्ट कर दिया गया है.
इजराइली सेना ने बताया, "मुठभेड़ के दौरान वारंट ऑफिसर गालेब सलेमान अलनसासरा (35) की मौत हो गई, वह राहद साउथ शहर के रहने वाले थे." इजराइली अधिकारियों के मुताबिक, इस घटना में एक महिला अधिकारी और दो अन्य सैनिक गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. हालांकि, यहूदी सेना ने इस मुठभेड़ के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है.
अल-कस्साम ब्रिगेड ने बताया कि उनके लड़ाकों ने गाजा सिटी के पूर्वी हिस्से में स्थित अल-तुफाह मोहल्ले में एक इजराइली सैन्य टुकड़ी पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें कई मारे गए हैं और कई घायल भी हैं. उन्होंने दावा किया कि उनके लड़ाकों ने अल-तुफाह में 'यासीन-105' नाम के गोलों से इजराइल के मर्कावा-4 टैंक और एक डी-9 बुलडोजर को निशाना बनाकर हमला किया गया, जिससे गाड़ियों में भीषण आग लग गई.
हमास के अल-कस्साम ब्रिगेड के हमलों में 7 अक्टूबर 2023 से अब तक 847 इजराइली सैनिकों की मौत हुई है. इन मौत के आंकड़ों की इजराइली सेना के सीनियर अधिकारियों ने पुष्टि की है. इनमें से 408 सैनिकों की मौत 27 अक्टूबर 2023 में इजराइल के जमीनी अभियान के बाद हुई है.
इजराइली सेना के जरिये जारी आंकड़ों के मुताबिक, युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक यहूदी सेना के 5 हजार 780 अधिकारी और सैनिक घायल हुए हैं, जिनमें से 2 हजार 603 जमीनी ऑपरेशन के दौरान घायल हो गए हैं. इजराइली सेना पर आरोप लगते रहे हैं कि वे अक्सर वास्तविक नुकसान को कम करके बताते हैं.
बीते 7 अक्टूबर 2023 से इजराइली सेना लगातार गाजा में वहशियाना हमले कर रही हैं, इन हमलों में 51 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है. मृतकों में अधिकांश बच्चे और महिलाएं हैं. इस नरसंहार और क्रूर कार्रवाई की वजह से इंटनेशन क्रिमिनल कोर्ट ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के खिलाफ वार क्राइम और क्राइम अगेंस्ट ह्यूमनिटी का दोषी ठहराते हुए अरेस्ट वारंट जारी किया है. इसके अलावा इजराइल को इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में नरसंहार के आरोप का भी सामना करना पड़ रहा है.