trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02627769
Home >>Israel Hamas War

इजरायल ने छोड़े 183 फिलिस्तीनी कैदी; खुशी से झूमे गाजा में रह रहे परिवार के लोग

Israel Hamas: इजरायल ने 183 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया है. इजरायल ने हमास की तरफ से छोड़े गए 4 बंधकों को रिहा किए गए लोगों के बदले में इजरायलियों को छोड़ा है.

Advertisement
इजरायल ने छोड़े 183 फिलिस्तीनी कैदी; खुशी से झूमे गाजा में रह रहे परिवार के लोग
Siraj Mahi|Updated: Feb 02, 2025, 10:29 AM IST
Share

Israel Hamas: फिलिस्तीन के अफसरों ने जानकारी दी है कि इजरायल ने रविवार को 183 फिलिस्तीनियों को रिहा किया है. इजरायल और हमास के दरमियान हुए ताजा समझौते के तहत ये चौथी बार है, जब कैदियों की अदला बदली हो रही है. फिलिस्तीन कैदी क्लब के अध्यक्ष अब्दुल्लाह जघारी ने न्यूज एजेंसी जिन्हुआ को बताया कि इजरायल के अफसरों ने फिलिस्तीनी कैदियों को रेड क्रॉस को सौंप दिया है.

इजरायल ने रिहा किए 183 फिलिस्तीनी
जिन कैदियों को रिहा किया गया है, उनमें से 150 गाजा पट्टी से हैं. 32 वेस्ट बैंक से हैं और इन में से एक मिस्र का नागरिक है. उसे मिस्र भेज दिया जाएगा. जो कैदी वेस्ट बैंक से हैं उन्हें रमल्ला के पास ऑफर जेल से रिहा किया गया. जो कैदी गाजा से हैं उन्हें दक्षिणी इजरायल के केट्ज़ियोट जेल से रिहा किया गया है. इन लोगों के इजरायल के कंट्रोल वाली केरेम शालोम क्रॉसिंग के जरिए दक्षिणी गाजा में लाया गया.

7 कैदियों को भेजा जाएगा विदेश
इलाके के लोगों ने बताया है कि इजरायल से रिहा हुए फिलिस्तीनी बस के जरिए दक्षिण गाजा के खान यूनिस पहुंचे. फिलिस्तीनी मुक्ति संगठन के कैदी मामलों के आयोग ने एक प्रेस बयान में कहा कि शनिवार को रिहा किए गए 183 लोगों में से सात कैदियों को निर्वासित किया जाएगा, हालांकि यह साफ नहीं किया गया कि उन्हें कौन से देश स्वीकार करेंगे.

यह भी पढ़ें: हमास ने निभाया वादा; रिहा किए 3 इजरायली बंधक, इजरायल ने दी थी चेतावनी

फिलिस्तीनियों की रिहाई
फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई हमास की तरफ से दिन में पहले तीन इज़रायली बंधकों की रिहाई के बाद हुई है. इजरायल और हमास के दरमियान जंगबंदी समझौते के पहले चरण के दौरान इस तरह की चौथी अदला बदली है. यह समझौता 19 जनवरी को लागू हुआ था और इसका पहला मरहला छह हफ्तों तक चलेगा.

क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि हमास ने इजरायल पर 7 अक्टूबर 2023 को हमला कर दिया था. इस हमले में 1200 लोगों की मौत हुई थी. इस हमले के दरमियान हमास ने 250 इजरायली नागरिकों को बंदी बना लिया था. इसके जवाब में इजरायल ने हमास वाले इलाके गाजा पर हमला किया था. इस हमले में अब तक 47 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. लाखों की तादाद में लोग बेघर हो गए.

Read More
{}{}