trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02628697
Home >>Israel Hamas War

नेतन्याहू के नहीं चल रहे हैं अच्छे दिन , जाएंगे जेल? बीवी के खिलाफ भी जांच शुरू

Serious allegations against Israeli PM Netanyahu: नेतन्याहू को युद्ध अपराधों के लिए अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट का सामना भी करना पड़ा है. अब इजरायली पीएम और उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू के खिलाफ एक मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement
नेतन्याहू के नहीं चल रहे हैं अच्छे दिन , जाएंगे जेल? बीवी के खिलाफ भी जांच शुरू
Tauseef Alam|Updated: Feb 02, 2025, 09:50 PM IST
Share

Serious allegations against Israeli PM Netanyahu: गाजा को तबाह करने वाले इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का समय इन दिनों ठीक नहीं चल रहा है. उनका अतीत बार-बार उनका पीछा कर रहा है. भ्रष्टाचार के मामलों में नेतन्याहू के खिलाफ पहले से ही जांच चल रही है. इस मामले में कई बार गवाही हो चुकी है. 

नेतन्याहू को दो बार कोर्ट के कटघरे में खड़ा होना पड़ा है. इतना ही नहीं, नेतन्याहू को युद्ध अपराधों के लिए अंतरराष्ट्रीय गिरफ्तारी वारंट का सामना भी करना पड़ा है. अब इजरायली पीएम और उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू के खिलाफ एक मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इज़राइल के राज्य अटॉर्नी के कार्यालय ने जांच के आदेश दिए हैं. अगर नेतन्याहू पर ये आरोप साबित हो जाते हैं, तो उन्हें भेज भी जाना पड़ सकता है.

इस मामले में घिर गए नेतन्याहू
दरअसल, इजरायल के विपक्षी राजनेताओं ने नेतन्याहू के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और इजरायल के स्टेट अटॉर्नी को पत्र लिखकर इजरायली पीएम की बीवी पर अपने पति के भ्रष्टाचार के मामले में छेड़छाड़ करने का इल्जाम लगाया है. अब इस मामले के संबंध में इजरायल स्टेट अटॉर्नी कार्यालय ने नेतन्याहू और उनकी बीवी सारा नेतन्याहू के खिलाफ आपराधिक जांच शुरू की है. इजरायल स्टेट अटॉर्नी कार्यालय ने कहा है कि इजरायली प्रधानमंत्री की पत्नी सारा नेतन्याहू के खिलाफ आपराधिक जांच शुरू की गई है.

शेखी बघारना नेतन्याहू को पड़ा महंगा
गौरतलब है कि हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजराइल पर हमला किया था, जिसमें 1200 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें से ज्यादातर इजराइली सैनिक थे. इस हमले के बाद नेतन्याहू के उन दावों की पोल खुल गई है, जिसमें वह शेखी बघारते थे कि उनकी इजाजत के बिना इजराइल में चिड़िया भी नहीं उड़ सकती. इस हमले के बाद विपक्ष नेतन्याहू के खिलाफ आक्रामक हो गया और उनके इस्तीफे की मांग करने लगा. 

गाजा को किया तबाह
इस हमले से भड़के नेतन्याहू ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा कर दी और गाजा पर हवाई हमले शुरू कर दिए. इसके बाद इजरायली पीएम ने गाजा को पूरी तरह से तबाह करने की कसम खाई और जमीनी हमले का आदेश दिया और गाजा को पूरी तरह से तबाह कर दिया. इजरायली हमले में अब तक 50 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं. जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं.

Read More
{}{}