trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02617873
Home >>Israel Hamas War

इजरायल अपनी हरकतों से नहीं आ रहा है बाज, भीड़ पर की भीषण गोलीबारी, 1 की मौत

Israel Violated Ceasefire: इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि इज़रायल गाजा के निवासियों को उत्तरी गाजा में लौटने की इजाजत नहीं देगा जब तक कि हमास इज़रायली बंदी अर्बेल येहुदा को रिहा नहीं कर देता. इस बीच भीषण गोलीबारी की है.

Advertisement
इजरायल अपनी हरकतों से नहीं आ रहा है बाज, भीड़ पर की भीषण गोलीबारी, 1 की मौत
Zee Salaam Web Desk|Updated: Jan 26, 2025, 03:02 PM IST
Share

Israel Violated Ceasefire: गाजा में सीजफायर लागू हो चुका है, लेकिन इजराइल लगातार युद्ध विराम का उल्लंघन कर रहा है. एक दिन पहले ही इजराइल ने ऐलान किया है कि वह उत्तरी गाजा में फिलिस्तीनियों के एंट्री रोक देगा. अब इजराइली सेना अभी भी गाजा के लोगों को अपना शिकार बना रही है. दरअसल, मध्य गाजा में विस्थापित नागरिक अपने घर लौट रहे थे, तभी इजरायली फौज ने भीषण गोलीबारी की, जिसमें एक फिलिस्तीनी की मौत हो गई. जबकि एक दूसरा जख्मी हो गया है. हमास ने यह जानकारी दी है. 

अल-नुसेरत शरणार्थी शिविर में अल-अवदा अस्पताल ने एक बयान में कहा कि शनिवार को अल-बुरेइज शरणार्थी शिविर के प्रवेश द्वार के पास एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. अस्पताल ने कहा कि अल-नुसेरत शिविर के पश्चिम में "तिबा अल-नवारी" क्षेत्र में दो अन्य युवक घायल हो गए.

भीड़ पर इजरायली फौज ने की गोलीबारी
उत्तरी गाजा में लौटने की उम्मीद कर रहे नागरिकों की भीड़ को निशाना बनाकर इजरायली फौज ने गोलीबारी की है. 15 महीने से ज्यादा वक्त से संघर्ष के दौरान विस्थापित हुए हजारों फिलिस्तीनी उत्तर में अपने घरों को लौटने की मांग करते हुए अल-रशीद स्ट्रीट पर इक्ट्ठा हुए हैं. 

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, कई लोगों ने अपना सामान पैक किया तथा नित्ज़ारिम कॉरिडोर की तरफ चल पड़े, जो दक्षिणी और उत्तरी गाजा को विभाजित करता है, जिसे 27 अक्टूबर, 2023 को अपने जमीनी अभियान की शुरुआत में इजरायली सेना द्वारा स्थापित किया गया था.

उत्तरी गाजा में लौटने की नहीं है इजाजत- नेतन्याहू
वहीं, इज़रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि इज़रायल गाजा के निवासियों को उत्तरी गाजा में लौटने की इजाजत नहीं देगा जब तक कि हमास इज़रायली बंदी अर्बेल येहुदा को रिहा नहीं कर देता, जिसे शनिवार को रिहा किए जाने की उम्मीद थी. नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा, "हमें हमास से चार अपहृत महिला सैनिक मिल गई हैं, और बदले में सुरक्षा बंदियों को समझौते के अनुसार रिहा किया जाएगा." 

इस सैनिक को करना था रिहा
समझौते के अनुसार, इज़राइल गाजा निवासियों को उत्तरी गाजा में लौटने की अनुमति नहीं देगा जब तक कि अर्बेल येहुदा, जिसे आज रिहा किया जाना था, को रिहा नहीं कर दिया जाता." येहुदा समेत तीन अन्य महिला सैनिकों के साथ रिहा किया जाना था, लेकिन हमास ने येहुदा को छोड़कर चार सैनिकों को रिहा कर दिया. इज़राइली सेना और शिन बेट सुरक्षा सेवा ने पहले एक संयुक्त बयान में पुष्टि की थी कि हमास ने चार इज़राइली महिला सैनिकों को सौंप दिया है.

Read More
{}{}