trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02763735
Home >>Israel Hamas War

इजराइली टैंकों के नीचे पिस गया जेनिन, 22 हजार फिलिस्तीनी बेघर, 600 घर जमींदोज

Israel strike in Gaza: इजराइल हमले में बीते दो सालों में 53 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. फिलिस्तीन के कई इलाकों में इजराइल लगातार अवैध कब्जा जमा रहा है. जनवरी से अब तक इजराइली सेना के जुल्म से 22 हजार लोग बेघर हो चुके हैं.   

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Zee Salaam Web Desk|Updated: May 18, 2025, 11:35 PM IST
Share

Israel Attack on Palestine: इजराइली सेना, गाजा में लगातार फिलिस्तीनियों पर जुल्म ढा रही है. इजराइल के हवाई हमलों में अक्टूबर 2023 से अब तक 53 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इसी तरह इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक के जेनिन शरणार्थी शिविर में अब तक लगभग 600 फिलिस्तीनी घरों को भी तोड़ चुकी है. इसकी जानकारी स्थानीय नगर पालिका ने दी है. 

इजराइल की सेना वहां पिछले 118 दिनों से सैन्य कार्रवाई कर रही है. रविवार (18 मई) को यहूदी सेना ने खुदाई और तोड़फोड़ की कार्रवाई तेज कर दी. इसकी वजह से शरणार्थी शिविर में पानी, बिजली की सप्लाई, मुख्य सड़क के साथ दूसरे बुनियादी ढांचों को काफी नुकसान हुआ है. इजराइली सेना ने इस इलाके में फिलिस्तीनियों के एंट्री पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है. 

जेनिन नगर पालिका की तरफ से बताया गया कि शिविर में 600 घर पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं. नगर पालिका अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि यहूदी सेना की कार्रवाई में कई दूसरे घरों को भी मामली नुकसान पहुंचा है, इसकी वजह से स्थानीय फिलिस्तीनी और शरणार्थी वह जगह छोड़कर जाने पर मजबूर हो गए हैं. 

जेनिन नगर पालिका के अधिकारियों ने बताया कि इजराइली सेना के तोड़फोड़ की यह कार्रवाई जनवरी से चल रही है, जिसमें फिलिस्तीनी नागरिकों के घरों को जानबूझकर नुकसान पहुंचाया जा रहा है. हालिया कुछ दिनों में इजराइली सेना ने कार्रवाई तेज कर दी है. अल-शरकी और अल-हादफ मोहल्लों में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, जहां दुकानों, घरों और बुनियादी ढांचों को काफी नुकसान हुआ है.

आज रविवार (18 मई) को ही इजराइली सेना ने यासमीन शाबान नाम की महिला को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. वह अल- जालामे गांव (जेनिन के उत्तर में) में रहती थीं. इजराइल ने यासमीन शाबान को अवैध रुप से 21 महीने तक जेल में कैद रखा, लेकिन नवंबर 2023 में इजराइल-हमास में अस्थायी सीजफायर के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था. 

फिलिस्तीनी अधिकारियों के मुताबिक, इजराइल की सैन्य कार्रवाई में अब तक 22 हजार लोग बेघर हो चुके हैं. जेनिन शहर और शरणार्थी शिविर में दुकानों का कारोबार ठप हो गया है, जिससे स्थानीय व्यवसाय को करीब 300 मिलियन डॉलर (लगभग 2500 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ है.

जेनिन में इजराइली हमले में अब तक 40 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. इसके अलावा इजराइली सेना ने सैकड़ों लोगों अवैध तरीके से जबरन गिरफ्तार किया है. 

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में Let के टॉप कमांडर अबू सैफुल्लाह की गोली मारकर हत्या, भारत में 3 हमलों का मास्टरमाइंड

 

 

Read More
{}{}