Israel Attack on Gaza: इजरायल बीते दो सालों से लगातार फिलिस्तीन के बेगुनाह लोगों का कत्ल कर रहा है. ईद-उल-अजहा (बकरीद) के खास मौके पर भी गाजा की सरजमीन को इजरायल ने खून से लाल कर दिया. ईद-उल-अजहा के महज पहले दो दिनों में इजरायल के क्रूर हमले में 100 से बेगुनाह फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जबकि 300 से ज्यादा घायल घायल हो गए.
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ये आंकड़े पिछले 48 घंटों के दौरान अस्पतालों में लाए गए शहीदों और घायलों के हैं. ईद-उल-अजहा के पहले दिन यानी शुक्रवार (7 जून) को जहां दुनिया भर के लोग खुशियां मना रहे थे, वहीं फिलिस्तीनियों के लिए यह दिन कयामत बनकर आई है. गाजा में अवैध तरीके से कब्जा जमाए बैठी इजरायल सेना ने सहायता केंद्रों और बेघर नागरिकों के टेंटों को निशाना बनाकर हमला किया, जिसमें 33 फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई.
इजरायली हमले से प्रभावित सबसे ज्यादा महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं. बताया जा रहा है कि यह ऐसे लोग थे जो निहत्थे थे और सिर्फ मदद के लिए कतार में खड़े थे और कई दिनों से भूख से निढ़ाल थे. गाजा के सरकारी सूचना कार्यालय ने बताया कि राफह शहर पर इजरायली बमबारी में 8 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जबकि 61 लोग घायल हो गए. यह हमला भी सहायता केंद्र पर किया गया.
गाजा के अधिकारियों के मुताबिक, इजरायल लगातार अस्पतालों, स्कूलों और सहायता केंद्रों को निशाना बना रहा है. बीते 27 मई 2025 से अब तक इजरायल के जरिये सहायता केंद्रों पर हमले में 110 फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है, जबकि 583 घायल हो चुके है और 9 लोगों का अभी तक कोई पता नहीं चला है. इजरायली जुल्म का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां 70 फीसदी से ज्यादा इंफ्रास्ट्रक्चर तबाह बर्बाद हो चुके हैं और लोग खुले में रहने को मजबूर है.
गाजा शहर के सब्रा मोहल्ले के एक घर पर दागे गए इजरायल के दो मिसाइलों से 15 लोग मारे गए, जान गंवाने वालों में 6 मासूम बच्चे भी शामिल हैं. इस दिल दहला देने वाले हमले में 50 से अधिक लोग घायल हुए. इसी तरह खान यूनिस के पश्चिम में स्थित नासिर मेडिकल कॉम्प्लेक्स के पास बने के टेंटों पर की गई बमबारी में 12 फिलिस्तीनी शहीद और 40 से अधिक घायल हुए है.
यहूदी सेना ने जबालिया इलाके में इजरायली विमानों ने शरणार्थियों के एक केंद्र को निशाना बनाया, जिसमें 11 फिलिस्तीनी मारे गए. जबकि राफह में एक सहायता केंद्र पर बमबारी 7 बेगुनाह लोग मारे गए. यह सभी सहायता के लिए लाइन में लगे हुए और कई दिनों से भूखे थे. स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि पिछले दो दिनों के दौरान जिन फिलिस्तीनियों को सहायता प्राप्त करते समय निशाना बनाया गया, उनमें से 10 मृतकों के शवों को अस्पताल लाया गया.
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि यह इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि इजरायली सेना जानबूझकर भूखे, प्यासे और मजबूर नागरिकों को निशाना बना रही है. यह फिलिस्तीनी नागरिकों के नरसंहार की साजिश है. गाजा इस समय एक गंभीर मानवीय संकट से जूझ रहा है. बुनियादी ढांचे तबाह हो चुके हैं, लाखों लोग बेघर हो चुके हैं.