trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02596094
Home >>Israel Hamas War

गाजा नरसंहार से फट रहा अब यहूदियों का भी कलेजा; अपनी ही फौज IDF के चीफ को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

Israeli Civilians Attack IDF Major General: गाजा नरसंहार को रोकने के लिए दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्ष इजराइल से युद्ध विराम की गुजारिश कर रहे हैं, लेकिन इजराइली पीएम और सेना सीजफायर की मांग को नजरअंदाज कर गाजा पर बम बरसा रहे हैं. इस बीच  इजरायल में ऐसा पहली बार हुआ है, जो इजरायल के इतिहास में भी कभी नहीं हुआ था.

Advertisement
गाजा नरसंहार से फट रहा अब यहूदियों का भी कलेजा; अपनी ही फौज IDF के चीफ को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
Tauseef Alam|Updated: Jan 10, 2025, 09:13 PM IST
Share

Israeli Civilians Attack IDF Major General: गाजा में इजरायल 7 अक्तूबर 2023 से नरसंहार कर रहा है. इस हिंसा में अब तक 46 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. इस हिंसा की वजह से 10 लाख से ज्यादा लोग घर से बेघर हुए हैं यानी 10 लाख लोग रिफ्यूजी कैंप में रहने पर मजबूर हैं, लेकिन वहां भी इजरायली फौज से सेफ नहीं हैं, क्योंकि इजरायल रिफ्यूजी कैंपों पर भी हमले कर रहा है.

इजरायली नागरिकों का टूटा सब्र का बांध
इस नरसंहार को रोकने के लिए दुनियाभर के राष्ट्राध्यक्ष इजराइल से युद्ध विराम की गुजारिश कर रहे हैं, लेकिन इजराइली पीएम और सेना सीजफायर की मांग को नजरअंदाज कर गाजा पर बम बरसा रहे हैं. इतना ही नहीं, गाजा में जारी नरसंहार से भी इजरायली नागरिक भी दुखी हैं. इजरायली नागरिक कई बार गाजा में सीजफायर और हमास से इजरायली बंधकों की रिहाई की भी मांग कर रहे हैं, लेकिन नेतन्याहू की खूनी सेना अभी भी मासूम फिलिस्तीनियों के खून की प्यासी है. अब इजरायली नागरिकों का सब्र का बांध टूट चुका है. इजरायल में ऐसा पहली बार हुआ है, जो इजरायल के इतिहास में भी कभी नहीं हुआ था.

IDF के चीफ पर हमला
दरअसल, इजरायली डिफेंस फोर्स के मेजर जनरल डेविड ज़िनी पर तेल अवीव में इजरायली नागरिकों ने हमला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजा में युद्ध लड़ने के लिए इज़रायली नागरिकों को जबरन सेना में भर्ती किया जा रहा है. इस बात को लेकर इजरायली नागरिक नाराज हैं. डेविड ज़िनी इस मामले को लेकर इज़रायल के एक शहर में गए थे, जहां इज़रायली नागरिकों ने उन पर हमला कर दिया.

वित्त मंत्री ने की हमले की निंदा
धार्मिक ज़ायोनी पार्टी के प्रमुख और इज़रायल के वित्त मंत्री बेज़ेलेल स्मोट्रिच ने इज़रायल रक्षा बल के प्रमुख मेजर जनरल डेविड ज़िनी पर हुए हमले की निंदा की है. उन्होंने यह भी कहा कि मेजर जनरल ज़िनी एक इज़रायली नायक हैं और उन पर हमला करने वाले बदमाशों को पकड़ा जाना चाहिए और उन्हें कानून के मुताबिक सज़ा मिलनी चाहिए.

Read More
{}{}