Gaza Ceasefire Agreement: गाजा में सीजफार को लेकर इजराइल और हमास के बीच विवाद चल रहा है. इस बीच इजराइल सीजफायर समझौते के दूसरे फेज पर चर्चा के लिए कतर की राजधानी दोहा में एक प्रतिनिधिमंडल भेजेगा. इजराइली प्रधानमंत्री कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि "बातचीत को आगे बढ़ाने की कोशिश" में सोमवार को दोहा में एक प्रतिनिधिमंडल भेजा जाएगा.
हमास का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा मिस्र
इस बीच हमास के एक दल द्वारा युद्ध विराम समझौते के दूसरे चरण पर बातचीत करने के लिए शनिवार को काहिरा में मिस्र के अधिकारियों से मुलाकात के बाद हुआ है. एक बयान में कहा गया, "प्रतिनिधिमंडल ने दूसरे चरण के लिए वार्ता शुरू करने, सीमा पार खोलने और बिना किसी प्रतिबंध या शर्त के गाजा में राहत सामग्री के प्रवेश की अनुमति देने के लिए समझौते की सभी शर्तों का फौरन पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया."
हमास के प्रवक्ता ने क्या कहा?
इससे पहले की टिप्पणियों में, हमास के प्रवक्ता अब्देल लतीफ अल-कनौआ ने एक दिन पहले कहा था कि "दूसरे चरण के लिए वार्ता शुरू करने के बारे में संकेत सकारात्मक हैं." सीजफायर समझौते का पहला फेज 1 मार्च को समाप्त हुआ, छह सप्ताह के आदान-प्रदान के बाद, जिसमें गाजा में बंद 25 जिंदा इजरायली बंदियों के बदले इजरायली जेलों में बंद 1,800 फिलिस्तीनियों की रिहाई शामिल थी.
इजरायल ने हमास को दिया था ये ऑफर
इजराइल ने कहा है कि वह समझौते के पहले चरण को अप्रैल के मध्य तक बढ़ाना चाहता है, लेकिन उसने समझौते के दूसरे चरण पर जाने से इनकार कर दिया है, जिसमें युद्ध को पूरी तरह से समाप्त करना और गाजा से अपनी सेनाओं की पूरी तरह से वापसी शामिल है. इजरायल के इस फैसले पर हमास ने आपत्ति जताई और इजरायल के सीजफायर डील को रद्द कर दिया, जिसके बाद इजरायल ने गाजा में जाने वाली सभी मानवीय सहायता पर रोक लगा दी.