trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02838871
Home >>Israel Hamas War

पानी लेने गए थे… लौटे ही नहीं; गाजा के बच्चों की इजरायली मिसाइलों ने छीन ली सांसे, 8 बच्चों की मौत

Israel missile attack Palestinian Kids: इजरायल की गाजा में बेगुनाह फिलिस्तीनियों पर क्रूरता थमने का नाम नहीं ले रही है. यहूदी सेना लगातार अस्पताल, रिहायशी इलाकों और खाने-पीने के लिए लाइन में लगे लोगों पर बमबारी कर रही है. इजरायली हमलों में 58 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं.   

Advertisement
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Raihan Shahid|Updated: Jul 13, 2025, 10:56 PM IST
Share

Israel Attack on Gaza: गाजा पट्टी में इजरायल की ओर से हो रहे हमले अब इंसानियत की तमाम हदें पार करते नजर आ रहे हैं. हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि अब खाना-पानी और इलाजे के लिए आने जाने वाले मासूम बच्चों पर भी मिसाइलें गिर रही हैं. इतवार (13 जुलाई) को सेंट्रल गाजा में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जब पानी भरने गए लोगों पर इजरायल ने मिसाइलों हमला कर दिया. 

इस हमले में कम से कम 8 बेगुनाह फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जिसमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं. इसके अलावा 17 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. यह हमला नुसेरत शरणार्थी शिविर के एक पानी वितरण केंद्र पर हुआ. पानी भरने गए बेगुनाह मासूम बच्चों पर मिसाइल हमलों की घटना ने एक बार फिर से दुनिया के सामने इजरायल के चेहरे को बेनकाब कर दिया है. 

इजरायली सेना ने दी सफाई

इजरायली सेना (IDF) ने इस हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते इसे एक मामूली घटना बताई. इजरायली सेना ने इस मिसाइल हमले का बचाव करते हुए कहा कि उनका निशाना एक इस्लामिक जिहाद से ताल्लुक रखने वाला एक आतंकी था, लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से मिसाइल टारगेट से भटक गई और अपने टार्गेट से कुछ मीटर आगे जाकर गिर गई.

गाजा स्थित अल-अवदा अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सक डॉ. अहमद अबू सैफान ने बताया कि इजरायली हमले में 6 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 17 से ज्यादा लोग घायल हैं.

गाजा में खाने के बाद अब पानी की किल्लत

इजरायल ने बीते कई दिनों से गाजा की चारों तरफ से नाकाबंदी कर दी है. इसकी वजह से गाजा में खाने पीने, दवाई और रोजमर्रे की चीजों के साथ हाल के दिनों में पानी की भी भारी किल्लत देखी जा रही है. ईंधन की कमी की वजह से पानी साफ करने वाले प्लांट और सीवेज सिस्टम बंद हो चुके हैं, जिससे लोग पानी वितरण केंद्रों पर निर्भर हो गए हैं. इन्हीं केंद्रों पर लोग प्लास्टिक कंटेनर में पानी भरने आते हैं.

कुछ घंटों बाद दूसरा हमला

अरब न्यूज में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, इतवार की सुबह गाजा सिटी के एक बाजार में भी इजरायली हमला हुआ, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में प्रमुख अस्पताल कंसल्टेंट डॉक्टर अहमद कंदील भी शामिल हैं. इस हमले पर अभी तक इजरायली सेना की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

बता दें, 7 अक्टूबर 2023 से इजरायल लगातार गाजा पर हवाई और जमीन के रास्ते हमले कर रहा है. इन हमलों में अब तक 58 हजार 26 लोगों मारे गए, जबकि 1 लाख 38 हजार 500 से ज्यादा बेगुनाह घायल हैं. इसके अलावा 11 हजार लोग लापता है. इजरायली हमलों सबसे ज्यादा औरतें, बच्चे और बुजुर्ग प्रभावित हुए हैं. 

ये भी पढ़ें: असम के हजारों मुसलमानों का छिना आसरा; रिजर्व फॉरेस्ट के नाम पर हिमंता सरकार का कहर!

 

Read More
{}{}