trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02497197
Home >>Israel Hamas War

Israel Hezbollah War: सीजफायर नहीं करना चाहता है इजरायल, लेबनानी पीएम का बड़ा आरोप

Israel Hezbollah War:  8 अक्टूबर 2023 को युद्ध की शुरुआत के बाद से लेबनान पर इजरायली एयर स्ट्राइक में मरने वालों की संख्या 2,867 तक पहुंच गई. इस बीच सीजफायर की मांग की जा रही है.

Advertisement
Israel Hezbollah War: सीजफायर नहीं करना चाहता है इजरायल, लेबनानी पीएम का बड़ा आरोप
Zee Salaam Web Desk|Updated: Nov 01, 2024, 08:50 PM IST
Share

Israel Hezbollah War: लेबनान में हिजबुल्लाह और इजरायली फौज के भीषण गोलीबाजी जारी है. इस दौरान इजराइल लेबनान के कई शहरों में हवाई हमले कर रहा है। इस बीच दुनियाभर के नेता सीजफायर की मांग कर रहे हैं. इजराइल ने इसमें रुचि दिखाई थी. इस बीच लेबनान के प्रधानमंत्री ने इजराइल पर बड़ा आरोप लगाया है. 

सीजफायर को लेकर इजरायल पर गंभीर इल्जाम
लेबनान के प्रधानमंत्री नजीब मिकाती ने लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल के प्रमुख अरोल्डो लाजारो सेन्ज के साथ अपनी बैठक के दौरान कहा कि हमलों के दायरे को नए सिरे से विस्तार देना, लोगों को पूरे शहर और गांव खाली करने की बार-बार धमकी देना, इजरायल की ओर से युद्ध विराम के सभी कोशिशों को अस्वीकार करने के संकेत हैं.

लेबनानी मंत्रिपरिषद द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र प्रस्ताव 1701 के प्रति लेबनान की स्थायी प्रतिबद्धता की पुष्टि की. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इस आक्रामकता को रोकने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील की. लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी (एनएनए) के अनुसार शुक्रवार को भोर में बेरूत के दक्षिणी उपनगरों के विभिन्न क्षेत्रों को निशाना बनाकर की गई हिंसक छापेमारी की वजह से भारी तबाही हुई, दर्जनों इमारतें जमींदोज हो गईं और आग लग गई.

सीजफायर बन सकती है बात
एलनश्रा समाचार वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार को दोपहर में इजरायली सेना ने पूर्वी शहर बालबेक पर भी तेज हवाई हमले फिर से शुरू कर दिए. इजरायल के सरकारी स्वामित्व वाले कान टीवी ने एक दस्तावेज जारी किया. इस दस्तावेज के बारे में दावा किया गया कि यह इजरायल और लेबनान के बीच एक मसौदा समझौता है, जिसे इजरायली हिजबुल्लाह मौजूदा संघर्ष को समाप्त करने के लिए अमेरिका द्वारा प्रस्तावित किया गया है.

सीनियर इजरायली अधिकारियों के हवाले से चैनल ने बताया कि युद्ध कैबिनेट, अमेरिकी दूत अमोस होचस्टीन द्वारा तैयार किए गए तथा इजरायल को सौंपे गए मसौदे से संतुष्ट है और इसके स्वीकार किए जाने की संभावना ज्यादा है.

अब तक कितने लोगों की हुई मौत
वाजेह हो कि 3 सितम्बर से इजरायली सेना ने लेबनान में हिजबुल्लाह ठिकानों पर भारी हवाई हमले शुरू कर दिए. लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि 8 अक्टूबर 2023 को युद्ध की शुरुआत के बाद से लेबनान पर इजरायली एयर स्ट्राइक में मरने वालों की संख्या 2,867 तक पहुंच गई जबकि घायलों की संख्या बढ़कर 13,047 हो गई.

Read More
{}{}