trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02873231
Home >>Israel Hamas War

Gaza News: नेतन्याहू का गाजा हथियाने का प्लान, खिलाफ खड़े हुए ये देश

Gaza News: गाजा पर नेतन्याहू ने कब्जा करने का प्लान बनाया है, जिसे बीते रोज कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. अब कई देश इस फैसले के खिलाफ आए हैं और इजराइल की मजम्मत की है. पूरी खबर पढ़ें

Advertisement
Gaza News: नेतन्याहू का गाजा हथियाने का प्लान, खिलाफ खड़े हुए ये देश
Sami Siddiqui |Updated: Aug 09, 2025, 07:35 AM IST
Share

Gaza News: इजराइल ने गाजा पर पूरी तरह से कब्जा करने का प्लान बनाया है. हालांकि, कई देश ऐसे हैं जो नेतन्याहू के इस प्लान की मजम्मत कर रहे हैं. हमास ने इजराइली प्रधानमंत्री नेतन्याहू पर इल्जाम लगाया है कि वह अपनी निजी विचारधारा आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. हालांकि, पीएम का कहना है कि वह गाजा पर मिलिट्री के जरिए कब्जा करके इसकी सत्ता किसी अरब देश के हाथ में देंगे, ताकि उनके लिए कोई खतरा न बचे और फिलिस्तीनी आराम से रह सकें.

कौनसे देश कर रहे हैं नेतन्याहू के प्लान की मजम्मत?

ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इटली, न्यूज़ीलैंड और यूनाइटेड किंगडम ऐसे देश हैं जो नेतन्याहू के इस प्लान से नाखुश हैं. सभी देशों के विदेश मंत्रियों ने शुक्रवार को इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट के गाज़ा में बड़े पैमाने पर नए मिलिट्री ऑपरेशन शुरू करने के फैसले की कड़ी निंदा की है. इन मंत्रियों ने एक साझा बयान में कहा है कि इजरायल सरकार की ऐलान की गई योजनाएं अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कानून का उल्लंघन कर सकती हैं.

कैबिनेट से मिली मंजूरी

दरअसल, इजरायल की सुरक्षा कैबिनेट ने गाज़ा सिटी पर कंट्रोल करने की योजना को मंजूरी दे दी है. यह कदम पहले से तबाह फिलिस्तीनी इलाके में सैन्य कार्रवाई को और तेज कर देगा. इजराइल का दावा है कि उसने 75 फीसद गाजा पर कब्जा कर लिया है और अभी बाकि हिस्से पर कब्जा करने का प्लान है.

इजराइल के खिलाफ बढ़ती आलोचना

करीब दो साल से जारी इस जंग को लेकर देश और विदेश में आलोचना तेज हो गई है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय में इस बात को लेकर चिंता बढ़ गई है कि नए हमलों से गाज़ा की मानवीय स्थिति और भी खराब हो सकती है. फिलहाल गाजा में खाना, पानी, दवाई और दूसरी चीजों की भारी कमी है. मिलिट्री ऑपरेशन तेज होने से इस समस्या में और इजाफा हो सकता है.

ट्रंप की फटकार

इजराइली मीडिया के मुताबिक, नेतन्याहू को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फटकार लगी है. दरअसल, नेतन्याहू ने दावा किया था कि गाजा में किसी तरह की भुखमरी नहीं है और ये हमास का चलाया हुआ झूठा कैंपेन है. उधर ट्रंप ने पीएम के इस दावे को खारिज करते हुए उनसे फोन पर बात की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान ट्रंप ने उन्हें काफी फटकार भी लगाई.

Read More
{}{}