Gaza Hamas War: इजराइल लगातार गाजा में बम गिरा रहा है और इसे में आम लोगों की जान जा रही है. जंग हमास और इजराइल के बीच है, लेकिन सच्चाई ये है कि पिसना आम फिलिस्तीनियों को पड़ रहा है. इस जंग से परेशान होकर अब गाजा के लोग सड़क पर उतर आए हैं. उनकी मांग है कि हमास अपनी पावर को छोड़े.
हमास की आलोचना करने वाले कार्यकर्ताओं के जरिए सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए गए हैं. वीडियो में मंगलवार को उत्तरी गाजा के बेत लाहिया की सड़कों पर युवा पुरुषों को "बाहर, बाहर, बाहर, हमास बाहर" के नारे लगाते हुए मार्च करते हुए दिखाया गया है. इस प्रोटेस्ट को लेकर हमास का अभी कोई कमेंट नहीं आया है.
उत्तरी गाजा में यह विरोध प्रदर्शन इस्लामिक जिहाद के बंदूकधारियों के जरिए इजरायल पर रॉकेट दागे जाने के एक दिन बाद हुआ है, जिसके बाद इजरायल ने बेत लाहिया के बड़े हिस्से को खाली करने का फैसला लिया था, जिससे इलाके की जनता का हमास के खिलाफ गुस्सा भड़क गया.
Before posting this video, I waited 14 hours for BBC and Al Jazeera to air it. They refused. Why? Because it shows Gazans furious at Hamas terrorists using their hospitals as shields, chanting loud and clear: “Hamas are terrorists.” Yes, that supports Trump’s plan to crush the… pic.twitter.com/6CsjPVsf24
— Amjad Taha أمجد طه (@amjadt25) March 25, 2025
इजरायल ने करीब दो महीने के सीजफायर के बाद गाजा में अपना मिलिट्री ऑपरेशन फिर से शुरू कर दिया है. उसने हमास पर सीजफायर को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका के नए प्रस्ताव को रिजेक्ट करने का आरोप लगया है. वहीं, हमास ने इजरायल पर जनवरी में तय किए गए मूल समझौते को छोड़ने का आरोप लगाया है.
18 मार्च को हवाई हमलों के साथ इजरायली मिलिट्री ऑपरेशन दोबारा होने के बाद से सैकड़ों फिलिस्तीनी मारे गए हैं और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं. प्रदर्शनकारियों में से एक, बेत लाहिया निवासी मोहम्मद दियाब का घर जंग में तबाह हो गया था और एक साल पहले इजरायली हवाई हमले में उनके भाई की भी मौत हो गई थी. उन्होंने कहा,"हम किसी के लिए, किसी पार्टी के एजेंडे या विदेशी राज्यों के हितों के लिए मरने से इनकार करते हैं. हमास को पद छोड़ देना चाहिए और दुख में डूबे लोगों की आवाज सुननी चाहिए, वह आवाज जो मलबे के नीचे से उठती है - यह सबसे सच्ची आवाज है."
गाजा में मरने वालों का आंकड़ा 50 हजार पार चुका है और 2.1 मिलियन लोग बेघर हो गए हैं. 70 फीसद बिल्डिंग्स तबाह हो गई है. खाना और पानी की भारी कमी है और रात गुजारने के लिए ज्यादातर लोगों के पास छत नहीं है '
मुस्लिम माइनॉरिटी और मिडिल ईस्ट की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam