Gaza News: गाजा में हालात दिन-ब-दिन बदतर होते जा रहे हैं. हमास-नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घंटों में भूख और कुपोषण से दो और लोगों की मौत हो गई है. इसके साथ ही, अब तक कुल 113 लोग भुखमरी से अपनी जान गंवा चुके हैं. गाजा में लगातार जारी युद्ध, सीमाओं के बंद होने और ज़रूरी सामानों की आपूर्ति में रुकावट के कारण आम लोगों के लिए खाने-पीने का सामान जुटाना बेहद मुश्किल हो गया है. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर कोई इस संकट से जूझ रहा है.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी इस पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि गाजा की 21 लाख की आबादी आज गंभीर परिस्थितियों में जी रही है. खाद्य संकट इतना बढ़ गया है कि अब भुखमरी हर घर की चौखट पर दस्तक दे रही है. उन्होंने यह भी बताया कि कुपोषण तेज़ी से बढ़ रहा है और लाखों लोग ज़रूरी चीज़ों से वंचित हैं.
गाज़ा के कई इलाकों में यह भी देखा गया है कि लोग सूखी रोटी और पशु आहार जैसा खाना खाने को मजबूर हैं. पानी की कमी और दवाओं की भारी कमी ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है इन सबके बीच, सहायता पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन सीमित संसाधनों और राजनीतिक बाधाओं के कारण यह भी पर्याप्त नहीं हो पा रहा है. इसके कारण कुपोषण और भूख से होने वाली मौतों की संख्या हर दिन बढ़ रही है.
जानें अब तक कितने लोगों की हो चुकी है मौत
गाजा में इज़राइल-हमास युद्ध शुरू होने के बाद से लगभग 59,000 लोगों के मारे जाने की खबर है, जिनमें हज़ारों बच्चे, महिलाएं और बुज़ुर्ग शामिल हैं. स्वतंत्र रिपोर्टों और अध्ययनों के आधार पर कुछ विशेषज्ञों ने अनुमान लगाया है कि अगर सभी प्रकार की मौतों को शामिल किया जाए, तो मरने वालों की संख्या 75,000 से 84,000 तक हो सकती है. यह युद्ध गाजा की आबादी के लिए सबसे विनाशकारी संकट बन गया है, जहां मानवीय स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है.