trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02608050
Home >>Israel Hamas War

सीजफायर के फौरन बाद नेतन्याहू को लगा बड़ा झटका, 3 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा

Israeli Minister Resigns: इजरायली सरकार ने शनिवार को हमास के साथ बंधक सीजफायर समझौते को मंजूरी देने के पक्ष में मतदान किया. इससे पहले शुक्रवार को सुरक्षा कैबिनेट ने भी समझौते को अपनी मंजूरी दे दी थी. इस बीच नेतन्याहू सरकार के तीन इजरायली मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है.

Advertisement
सीजफायर के फौरन बाद नेतन्याहू को लगा बड़ा झटका, 3 मंत्रियों ने दिया इस्तीफा
Zee Salaam Web Desk|Updated: Jan 19, 2025, 05:26 PM IST
Share

Israeli Minister Resigns: गाजा में कुछ घंटों की देरी के बाद रविवार सुबह 1.15 बजे सीजफायर लागू हो गया. इस बीच गाजा सीजफायर समझौते के विरोध में तीन मंत्रियों ने आज यानी 19 जनवरी को इजरायली सरकार से इस्तीफा दे दिया. तीनों मंत्री दक्षिणपंथी ओत्जमा यहूदित पार्टी से संबंध रखते हैं. ऐसे में नेतन्याहू की सरकार कभी भी गिर सकती है. 

'टाइम्स ऑफ इजरायल' की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इटमार बेन ग्वीर, विरासत मंत्री अमीचाई एलियाहू, और नेगेव, गैलिली व नेशनल रेजेलिएंस मिनिस्टर यित्जाक वासेरलाफ ने अपने इस्तीफे पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को सौंप दिए हैं. इसके साथ ही पार्टी ने एक बयान में कहा कि 'इस समय से ओत्जमा यहूदित पार्टी गठबंधन की सदस्य नहीं है.

नेतन्याहू को लिखे पत्र में ओत्जमा यहूदीदित के चीफ बेन ग्वीर ने कहा कि सीजफायर समझौता 'आतंकवाद की पूर्ण जीत' है. उन्होंने कहा कि "हमारा इरादा आपके नेतृत्व वाली सरकार को उखाड़ फेंकने का नहीं, लेकिन वैचारिक मुद्दों पर हम अपने नजरिए और अपनी अंतरात्मा के मुताबिक मतदान करेंगे."

सुरक्षा कैबिनेट ने भी दी थी समझौते को मंजूरी
गौरतलब है कि इजरायली सरकार ने शनिवार को हमास के साथ बंधक सीजफायर समझौते को मंजूरी देने के पक्ष में मतदान किया. इससे पहले शुक्रवार को सुरक्षा कैबिनेट ने भी समझौते को अपनी मंजूरी दे दी थी. ग्वीर ने कहा, 'हम हमास के खिलाफ पूरी जीत और युद्ध के लक्ष्यों की प्राप्ति के बिना सरकार की मेज पर वापस नहीं लौटेंगे.'

मंत्रियों ने किया था समझौते का समर्थन
पार्टी के बयान में यह भी कहा गया कि एमके ज़्विका फोगेल, लिमोर सोन हर-मेलेक और यित्जाक क्रोइजर ने 'गठबंधन के अध्यक्ष को विभिन्न समितियों में अपने पदों से इस्तीफा पत्र सौंप दिया है.' हालांकि बयान में ओत्जमा यहूदित एमके अल्मोग कोहेन का जिक्र नहीं है, जिन्होंने हाल के हफ्तों में कई बार अपनी पार्टी से अलग रुख अपनाया गठबंधन के साथ मतदान किया, जिससे उनकी वर्तमान स्थिति अस्पष्ट हो गई.

क्यों देरी से लागू हुआ सीजफायर
वाजेह हो कि हमास ने तीन महिला बंधकों के नाम सार्वजनिक कर दिए. इन तीनों को गाजा सीजफायर समझौते के तहत रविवार को रिहा किया जाएगा. हमास के इस ऐलान की वजह से कई घंटों की देरी के बाद आखिरकार युद्ध विराम शुरू होने का रास्ता साफ हो गया. मध्यस्थ कतर की घोषणा के मुताबिक सीजफायर रविवार सुबह 8.30 बजे शुरू होना था लेकिन ऐसा हो नहीं सका. दरअसल इजरायल ने कहा कि पूर्व निर्धारित संघर्षविराम रविवार को तब तक प्रभावी नहीं होगा जब तक फिलिस्तीनी ग्रुप तीन बंधकों के नामों की लिस्ट नहीं सौंप देता.

Read More
{}{}