trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02613064
Home >>Israel Hamas War

Gaza News: ट्रंप की इंस्पेक्शन टीम जाएगी गाजा, इन चीजों की करेगी जांच पड़ताल

Gaza News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम गाजा का दौरा करने वाली है. इस दौरान टीम कई तरह की चीजों की जांच करेगी. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Advertisement
Gaza News: ट्रंप की इंस्पेक्शन टीम जाएगी गाजा, इन चीजों की करेगी जांच पड़ताल
Sami Siddiqui |Updated: Jan 23, 2025, 09:07 AM IST
Share

Gaza News: युनाइडेट स्टेट ऑफ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के मिडिल ईस्ट दूत स्टीव विटकॉफ ने ऐलान किया है कि वह आने वाले दिनों में गाजा का दौरा करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि वह इंस्पेक्शन टीम के हिस्से के तौर पर गाजा जाकर यह सीजफायर समझौते की निगरानी करेंगे.

ट्रंप की टीम जाएगी गाजा

बुधवार को फॉक्स न्यूज के साथ एक इंटरव्यू में विटकॉफ ने कहा कि वह गाजा में दो इजरायली-कंट्रोल्ड इलाकों का दौरान करने वाले हैं. विटकॉफ ने कहा, "मैं नेटज़ारिम कॉरिडोर और फिलाडेल्फिया कॉरिडोर जानी वाली इंस्पेक्शन टीम का हिस्सा बनने जा रहा हूं. वहां जाकर हम यह सुनिश्चित करेंगे कि लोग महफूज हैं कि नहीं, जो लोग वहां दाखिल हो रहे हैं वह हथियार बंद नहीं हैं और किसी की बुरी मंशा तो नहीं है.

बता दें, नेटज़ारीम कॉरिडोर उत्तरी और दक्षिणी गाजा को अलग करता है और अक्टूबर 2023 के आखिर में फ़िलिस्तीनी एन्क्लेव पर हमला करने के बाद से इज़रायली सेना ने इस पर कब्जा किया हुआ है. फ़िलाडेल्फ़ी कॉरिडोर साउथ गाजा और मिस्र के बीच है. इज़रायली सेना ने पिछले साल मई में इस इलाके पर कब्जा कर लिया था.

कतर बातचीत में थे विटकॉफ शामिल

विटकॉफ एक बिजनेसमैन हैं, जिनके पास पहले कोई कूटनीतिक अनुभव नहीं है. वह पहले कतर में बातचीत में शामिल हुए थे जिसकी वजह से यह समझौता हुआ था. सोमवार को ट्रम्प के पदभार संभालने के बाद से यह विटकॉफ की पहली यात्रा भी होगी. 

ट्रंप ने जताया शक

अपने शपथग्रहण के बाद से, ट्रम्प ने कहा कि उन्हें इस बात पर बहुत कम भरोसा है कि यह समझौता कायम रहेगा. यह समझौता रविवार को लागू हुआ और एक दिन बाद, एक इज़रायली स्नाइपर ने राफ़ा में एक बच्चे को मार डाला, इस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया गया.

विटकॉफ ने गाजा में बंद इजरायली बंदियों का जिक्र करते हुए कहा, "हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी कुछ ठीक से हो, क्योंकि अगर यह ठीक से हो गया तो हम दूसरे फेज में पहुंच जाएंगे और हमें काफी लोग जिंदा बाहर मिल पाएंगे.

बता दें, हमास और इजराइल के बीच तीन फेस की सीजफायर डील हुई है. पहला फेज शनिवार को लागू हुआ था, जिसके बाद हमास ने तीन महिला कैदियों को रिहा किया था. इसके बदले में इजराइल ने 90 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया था. गाजा में अभी तक 47,107 लोगों की जान जा चुकी है.

Read More
{}{}