UAE Gaza Humanitarian Aid: गाजा में हर तीसरा व्यक्ति कई दिनों से भूखा है और भूख से मर रहा है. इसका मतलब है कि गाजा में लोग भुखमरी का सामना कर रहे हैं. वहीं, गाजा में लगातार बिगड़ती मानवीय स्थिति को देखते हुए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और जॉर्डन ने मिलकर एक बड़ा राहत अभियान चलाया है. इस पहल में फ्रांस, जर्मनी, इटली और स्पेन जैसे चार प्रमुख यूरोपीय देश भी शामिल हुए हैं. इन देशों ने मिलकर गाजा में राहत सामग्री पहुंचाने के लिए एक संयुक्त हवाई अभियान शुरू किया है, जिसका मकसद वहां के जरूरतमंद लोगों तक भोजन और आवश्यक सामग्री पहुंचाया जाएगा.
संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री और उप-प्रधानमंत्री अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान और जॉर्डन के विदेश मंत्री अयमान सफादी ने फ़ोन पर इस अभियान पर चर्चा की. बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने गाजा में चल रहे संकट पर गहरी चिंता व्यक्त की और मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की.
क्या है ऑपरेशन चिवालरस नाइट 3 ?
यूएई के मंत्री ने बताया कि यह अभियान यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के निर्देश पर चलाया जा रहा है. इसके तहत अब तक 59वां हवाई राहत अभियान पूरा हो चुका है, जिसमें 7 देशों के विमान शामिल थे. इस राहत अभियान को "ऑपरेशन चिवालरस नाइट 3" नाम दिया गया है. इस अभियान के तहत संघर्ष से सबसे ज़्यादा प्रभावित गाज़ा के इलाकों में भोजन, चिकित्सा उपकरण और अन्य ज़रूरी सामान हवाई मार्ग से पहुंचाया गया है.
UAE कर रहा है फिलिस्तीनियों की सबसे ज्यादा मदद
मंत्री अब्दुल्ला बिन जायद ने कहा कि यह अभियान वैश्विक सहयोग और मानवीय संवेदनशीलता का एक उदाहरण है, जो दर्शाता है कि संकट के समय में देश पीड़ितों की मदद के लिए एकजुट हो सकते हैं. यूएई पहले भी गाजा के लोगों को ज़मीन, हवा और समुद्र के ज़रिए सहायता प्रदान करता रहा है और मानवीय सहायता प्रदान करने में अब भी सबसे आगे है. अब्दुल्ला बिन जायद ने यह भी स्पष्ट किया कि यूएई राजनीतिक और कूटनीतिक स्तरों पर भी फ़िलिस्तीनी लोगों का समर्थन करने में सक्रिय है.