trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02866207
Home >>Israel Hamas War

गाजा के घायल बच्चों को देख ब्रिटेन का पसीजा दिल, इलाज के लिए जल्द लाया जाएगा लंदन

Gaza Children Medical Aid: ब्रिटेन सरकार गाजा में युद्ध के कारण घायल और गंभीर रूप से बीमार बच्चों को इलाज के लिए अपने देश लाने की मानवीय योजना पर काम कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, लगभग 300 बच्चों को मुफ्त चिकित्सा सहायता दी जाएगी.

Advertisement
गाजा के घायल बच्चों को देख ब्रिटेन का पसीजा दिल, इलाज के लिए जल्द लाया जाएगा लंदन
Tauseef Alam|Updated: Aug 03, 2025, 09:31 PM IST
Share

Gaza Children Medical Aid: गाजा में पिछले दो साल हिंसा जारी है. इस हिंसा के बीच फिलिस्तीनी भुखमरी के शिकार हो रहे हैं और लाखों बच्चें गंभीर रूप से जख्मी हैं. इस बीच ब्रिटेन सरकार जल्द ही गाजा में फंसे बीमार और घायल बच्चों को निकालकर इलाज के लिए ब्रिटेन लाने की तैयारी कर रही है. यह मानवीय प्रयास ऐसे समय में हो रहा है जब इज़रायल-हमास युद्ध के कारण गाजा में हालात बदतर होते जा रहे हैं और स्वास्थ्य सुविधाएं बुरी तरह चरमरा गई हैं.

ब्रिटिश सरकार के मुताबिक, गंभीर रूप से बीमार और घायल बच्चों को गाजा से ब्रिटेन लाने की योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस योजना को कुछ हफ़्तों में लागू करने का लक्ष्य है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कुल कितने बच्चों को ब्रिटेन लाया जाएगा, लेकिन संडे टाइम्स की एक रिपोर्ट बताती है कि इस योजना के तहत लगभग 300 बच्चों को मुफ्त चिकित्सा सहायता दी जाएगी.

ब्रिटिश सरकार इस मानवीय पहल को "एक महत्वपूर्ण नैतिक ज़िम्मेदारी" मानती है. इस योजना के तहत, इन बच्चों को पहले गाजा से सुरक्षित निकाला जाएगा और फिर ब्रिटेन में विशेष चिकित्सा सुविधाओं में उनका इलाज किया जाएगा. यह पूरी प्रक्रिया ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और मानवीय संगठनों के सहयोग से संचालित की जाएगी.

गौरतलब है कि इससे पहले "प्रोजेक्ट प्योर होप" नामक एक निजी मानवीय पहल के तहत गाजा के कुछ बच्चों को इलाज के लिए ब्रिटेन लाया गया था. हालांकि, वह प्रयास सीमित स्तर पर था और इसमें सरकार की कोई भागीदारी नहीं थी. यह पहली बार होगा जब ब्रिटिश सरकार अपने आधिकारिक कार्यक्रम के तहत युद्धग्रस्त गाजा से किसी बच्चे को निकालने जा रही है.

ब्रिटिश सरकार इस योजना को इज़राइल, मिस्र और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के सहयोग से लागू करेगी, ताकि सुरक्षित निकासी सुनिश्चित की जा सके. वर्तमान स्थिति में, गाजा के अस्पताल संसाधनों की भारी कमी से जूझ रहे हैं और कई बच्चे बिना इलाज के गंभीर हालत में मर रहे हैं.

Read More
{}{}