trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02661142
Home >>Israel Hamas War

UN on Trump Idea: ट्रंप के गाजा वाले प्लान से पीछे हटा यूएन; बोला, ऐसा नहीं कर सकते हम

UN on Trump Idea: ट्रंप ने गाजा को खाली करने का प्लान बनाया था, जिससे यूएन रजामंद नहीं है. एजेंसी ने कहा है कि वह गाजा के लोगों को जबरन बाहर निकालने का हिस्सा नहीं होगा.

Advertisement
UN on Trump Idea: ट्रंप के गाजा वाले प्लान से पीछे हटा यूएन; बोला, ऐसा नहीं कर सकते हम
Sami Siddiqui |Updated: Feb 26, 2025, 08:32 AM IST
Share

UN on Trump Idea: संयुक्त राष्ट्र एजेंसी की निदेशक एमी पोप ने मंगलवार को एएफपी को बताया कि इंटरनेशन माइग्रेशन फॉर माइग्रेशन गाजा से फिलिस्तीनियों को “किसी भी तरह से जबरन” निकालने का हिस्सा नहीं होगा.

यूएन ने ट्रंप के प्लान को सिरे से नकारा

पोप ने कहा कि इस तरह का कोई भी विस्थापन इलाके की सरकारों के लिए "रेड लाइन" होगा. बता दें, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के जरिए युद्धग्रस्त गाजा पट्टी पर कब्जा करने और वहां के दो मिलियन से ज्यादा फिलिस्तीनी निवासियों को हटाने के प्रस्ताव रखा था. जिसका हर कोई विरोध कर रहा है.

जबरन आबादी पलायन के नहीं है साथ

पोप, जो अमेरिकी हैं, उन्होंने कहा, "हमने उन समुदायों से वादा किया है जिनकी हम सेवा करते हैं कि हम किसी भी तरह की जबरन आबादी के पलायन या लोगों को निकालने में शामिल नहीं होंगे." फरवरी की शुरुआत में जब ट्रम्प ने गाजा को "मिडिल ईस्ट के रिवेरा" के तौर पर फिर से बनाने का प्रस्ताव रखा था, जबकि इसके निवासी विस्थापित हैं, तो इसकी काफी आलोचना हुई थी.

उन्होंने कहा, "जैसा कि हम अभी देख रहे हैं, (फिलिस्तीनियों का विस्थापन) जॉर्डन और मिस्र दोनों सरकारों के लिए लाल रेखा रहा है. इसलिए हम... निश्चित रूप से ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे जो प्रमुख सदस्य देशों के लिए लाल रेखाएं हों."

ट्रंप ने क्या कहा?

दरअसल, ट्रंप ने कहा था कि वह गाजा में रहने वाले फिलिस्तीनियों को निकालकर मिस्र और जॉर्डन में शिफ्ट करेंगे. इसके बाद उन्होंने कहा था कि अगर ये देश ऐसा करने से मना करते हैं तो अमेरिका उन्हें देने वाली सहायता को रोक देगा. इसके बाद ट्रंप को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था. शुक्रवार को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह इस प्लान को किसी पर फोर्स नहीं कर रहे हैं.

पोप ने किया था गाजा का दौरा

पोप ने पिछले सप्ताह गाजा की यात्रा के दौरान कहा कि उन्होंने देखा कि "चीजें बहुत तबाह हो गई हैं." उन्होंने एएफपी को बताया, "आप... ऐसी इमारतें देखते हैं जो पूरी तरह से तबाह हो गई हैं, आप मलबा देखते हैं" और जली हुई कारें. उन्होंने आगे कहा कि मैंने लोगों को रोड साइड में देखा, जो टूटी हुई बिल्डिंग की छाव में बैठे हुए थे.

ठंड से 15 लोगों की मौत

गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने मंगलवार को बताया कि पिछले हफ्ते से क्षेत्र में पड़ रही भीषण ठंड की वजह से छह नवजात शिशुओं की मौत हो गई है. 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमास के हमले से शुरू हुए 15 महीने से ज्यादा की जंग की वजह से गाजा का ज्यादातर हिस्सा बर्बाद हो गया है और इसकी अधिकांश आबादी विस्थापित हो गई है.

Read More
{}{}