trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02617982
Home >>Israel Hamas War

गाजा को इजरायल में शामिल करना चाहते हैं ट्रंप! खतरनाक प्लान का खुलासा, मिस्र की बढ़ी टेंशन

Donald Trump on Gaza: अमेरिका ने पिछले साल कहा था कि वह फिलिस्तीनियों के जबरन विस्थापन का विरोध करता है. अधिकार समूहों और मानवीय एजेंसियों ने महीनों से गाजा की स्थिति पर चिंता जताई है. अब गाजा को लेकर  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दिमाग में खतरनाक प्लान चल रहा है.

Advertisement
गाजा को इजरायल में शामिल करना चाहते हैं ट्रंप! खतरनाक प्लान का खुलासा, मिस्र की बढ़ी टेंशन
Zee Salaam Web Desk|Updated: Jan 26, 2025, 04:31 PM IST
Share

Donald Trump on Gaza: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 24 जनवरी 2025 को कहा कि जॉर्डन और मिस्र को गाजा से और अधिक फिलिस्तीनियों को ले जाना चाहिए, जहां इजरायल के सैन्य हमले ने एक भयावह मानवीय संकट पैदा कर दिया है और हजारों लोगों की जान ले ली है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप से जब पूछा गया कि क्या यह अस्थायी या दीर्घकालिक सुझाव है, तो ट्रंप ने कहा, "दोनों ही हो सकते हैं."

अमेरिका ने पिछले साल कहा था कि वह फिलिस्तीनियों के जबरन विस्थापन का विरोध करता है. अधिकार समूहों और मानवीय एजेंसियों ने महीनों से गाजा की स्थिति पर चिंता जताई है, युद्ध के कारण लगभग पूरी आबादी विस्थापित हो गई है और भूख का संकट पैदा हो गया है. 

इजरायल को हमास से है खतरा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन को इजरायल का साथ देने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है, लेकिन उसने अपने 'करीबी दोस्त' के लिए समर्थन बनाए रखा है. उसका दावा है कि वह इजरायल की अपनी रक्षा में मदद कर रहा है जिसे गाजा में हमास, लेबनान में हिजबुल्लाह और यमन में हूती ग्रुप जैसे ईरान समर्थित आतंकवादी समूहों से खतरा है.

ट्रंप ने क्या कहा?
ट्रंप, ने जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला के साथ शनिवार को अपनी कॉल के बारे में बताते हुए, "मैंने उनसे कहा कि मैं चाहूंगा कि आप और अधिक काम करें क्योंकि मैं अभी पूरे गाजा पट्टी को देख रहा हूं और यह एक गड़बड़ है, एक वास्तविक गड़बड़ है. मैं चाहूंगा कि वह लोगों को ले जाए. मैं चाहता हूं कि मिस्र लोगों को ले जाए." उन्होंने बताया कि वह रविवार को मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सीसी से बात करेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "आप डेढ़ लाख लोगों की बात कर रहे हैं, और हम बस उस पूरी चीज को साफ कर देंगे."

इजरायल-गाजा युद्ध की शुरुआत से पहले फिलिस्तीनी एन्क्लेव की आबादी लगभग 2.3 मिलियन थी. ट्रंप ने कहा, "यह सचमुच एक विध्वंस जगह है, लगभग सब कुछ ध्वस्त हो चुका है और लोग वहां मर रहे हैं, इसलिए मैं कुछ अरब देशों के साथ मिलकर किसी अन्य स्थान पर आवास का निर्माण करना चाहूंगा, जहां वे बदलाव के लिए शांति से रह सकें."

इजरायल का विस्तार करना चाहते हैं ट्रंप
ट्रंप के इस बयान के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. राष्ट्रपति इलेक्शन से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वह इजरायल का विस्तार करना चाहते हैं. इस लिहाज से ट्रंप इजरायल का विस्तार करने की योजना पर चल रहे हैं, इसीलिए वह गाजा से फिलिस्तीनियों के बाहर जाने की वकालत कर रहे हैं. क्योंकि अमेरिका और इजरायल ने हमास को आतंकी संगठन घोषित किया है और हमास को खत्म करने की बात भी कही है. अगर मिस्र और जॉर्डन अमेरिकी राष्ट्रपति का सुझाव मान लेता है, तो एक दिन गाजा पर इजरायल का कब्जा हो जाएगा.

Read More
{}{}