trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02670759
Home >>Israel Hamas War

US Talk With Hamas: खुफिया तौर पर हमास से क्यों बात कर रहा है अमेरिका? बड़ा खुलासा

US Talk With Hamas: अमेरिका और हमास के बीच गुप्त तौर पर बातचीत की गई. अब इसकी जानकारी सामने आई है. उधर ट्रंप ने हमास के खिलाफ सख्त रुख अपनाया हुआ है.

Advertisement
US Talk With Hamas: खुफिया तौर पर हमास से क्यों बात कर रहा है अमेरिका? बड़ा खुलासा
Sami Siddiqui |Updated: Mar 06, 2025, 08:33 AM IST
Share

US Talk With Hamas: अमेरिका हमास के साथ खुफिया तौर पर बात कर रहा रहा है. इस बातचीत के कई मतलब निकाले जा रहे हैं. हालांकि, न्यूज एजेंसी Reuters ने सूत्रों को हवाले से बताया है कि ट्रम्प प्रशासन गाजा में बंधक बनाये गये अमेरिकी नागरिकों को रिहा करने की संभावना पर हमास से बातचीत कर रहा है. 

अमेरिका और हमास की खुफिया बातचीत

सूत्र ने एक्सियोस की रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए बताया कि बंधक मामलों के लिए अमेरिका के विशेष दूत एडम बोहलर हाल के हफ्तों में दोहा में हमास के साथ सीधी बातचीत कर रहे हैं. अभी तक युनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका हमास के साथ सीधी बातचीत से बचता रहा है. अमेरिकी विदेश विभाग ने 1997 में हमास को एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया था. तभी से दोनों के बीच बातचीत नहीं हो पाई है. 

नहीं आई है कोई आधिकारिक जानकारी

वाशिंगटन में इजरायली दूतावास ने कमेंट की गुजारिश पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. बोहलर के कार्यालय ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. व्हाइट हाउस ने टिप्पणी की गुजारिश पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

क्या-क्या हुई हमास और अमेरिका के बीच बातचीत

सूत्र ने कहा कि बातचीत का ध्यान गाजा में अभी भी बंधक बनाए गए अमेरिकी बंधकों की रिहाई पर फोकस था, लेकिन इसमें सभी बचे बंधकों को रिहा करने के लिए एक व्यापक समझौते और लॉन्ग टर्म सीजफायर तक पहुंचने के बारे में भी चर्चा शामिल थी.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के मिडिल ईस्ट दूत स्टीव विटकॉफ आने वाले दिनों में गाजा सीजफायर समझौते के पहले फेज को बढ़ाने या दूसरे फेज में आगे बढ़ने के लिए रास्ता निकालने के लिए इलाके में लौटने की योजना बना रहे हैं, सोमवार को विदेश विभाग के प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी है.

Read More
{}{}