trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02650453
Home >>Israel Hamas War

इजरायल के खौफ में क्यों जी रहे हैं लेबनानी राष्ट्रपति, सता रहा है ये डर

Lebanon Ceasefire Agreement: इजरायली सेना को पहले से बढ़ाई गई समय-सीमा के बाद 18 फरवरी तक दक्षिणी लेबनान से बाहर निकलना है, लेकिन उसने क्षेत्र में पांच प्रमुख रणनीतिक स्थानों पर अपनी स्थिति बनाए रखने की मंशा व्यक्त की है, जिसे लेबनानी सरकार ने स्पष्ट रूप से अस्वीकार कर दिया है.

Advertisement
इजरायल के खौफ में क्यों जी रहे हैं लेबनानी राष्ट्रपति, सता रहा है ये डर
Tauseef Alam|Updated: Feb 18, 2025, 06:22 AM IST
Share

Lebanon Ceasefire Agreement: लेबनान के राष्ट्रपति जोसेफ औन ने 17 फरवरी को इस बात पर चिंता व्यक्त की थी कि क्या इजरायल आज यानी 18 फरवरी को दक्षिणी लेबनान से पूरी तरह से हट जाएगा. उन्होंने कहा, "हमें डर है कि मंगलवार को पूरी तरह वापसी संभव नहीं हो पाएगी और लेबनान की प्रतिक्रिया एक एकीकृत राष्ट्रीय रुख के माध्यम से आएगी."

लेबनान के राष्ट्रपति द्वारा जारी एक बयान में औन ने पुष्टि की कि "युद्ध एक व्यवहार्य विकल्प नहीं है." उन्होंने कहा कि कूटनीतिक चैनलों को प्राथमिकता दी जाएगी, क्योंकि लेबनान एक और संघर्ष को बर्दाश्त नहीं कर सकता. उन्होंने यह भी पुष्टि की कि लेबनानी सेना इजरायली सेना द्वारा खाली किए गए गांवों और कस्बों में तैनात करने के लिए तैयार है.

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को लेबनान के राष्ट्रपति ने हिज़्बुल्लाह-इजरायल सीजफायर समझौते की देखरेख करने वाली पांच सदस्यीय समिति से भी मुलाकात की. समिति ने लेबनान से जल्द से जल्द इजरायली वापसी को अंतिम रूप देने के लिए अपने चल रहे कूटनीतिक प्रयासों की पुष्टि की.

आज निकलने की आखिरी तारीख
इजरायली सेना को पहले से बढ़ाई गई समय-सीमा के बाद 18 फरवरी तक दक्षिणी लेबनान से बाहर निकलना है, लेकिन उसने क्षेत्र में पांच प्रमुख रणनीतिक स्थानों पर अपनी स्थिति बनाए रखने की मंशा व्यक्त की है, जिसे लेबनानी सरकार ने स्पष्ट रूप से अस्वीकार कर दिया है.

गाजा पर किसका होगा कब्जा
इस बीच, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने युद्ध के बाद गाजा पर फिलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) के शासन की संभावना को खारिज कर दिया. मीडिया में आई उन खबरों के जवाब में कि हमास ने इस क्षेत्र का नियंत्रण फिलिस्तीनी अथॉरिटी को सौंपने की इच्छा व्यक्त की है, नेतन्याहू ने एक बयान में कहा, "जैसा कि मैंने वादा किया था, गाजा में युद्ध के अगले दिन, वहां कोई हमास और कोई फिलिस्तीनी प्राधिकरण नहीं होगा."

इजरायल ने इस बात पर जताई आपत्ति
उन्होंने गाजा के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना के प्रति अपना समर्थन दोहराया, जिसमें इस क्षेत्र की फिलिस्तीनी आबादी को पड़ोसी देशों में स्थानांतरित करना शामिल है. अरब नेताओं ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है. नेतन्याहू ने कहा, "मैं एक अलग गाजा बनाने की राष्ट्रपति ट्रंप की योजना के प्रति प्रतिबद्ध हूं." इजरायल गाजा पट्टी, पश्चिमी तट और पूर्वी येरुशलम में फिलिस्तीनी संप्रभुता पर आपत्ति जताता है, जिन क्षेत्रों पर उसने 1967 के मध्य पूर्व युद्ध में कब्जा कर लिया था.

Read More
{}{}